श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
क्षेत्र के गांव बिरमसर में सोमवार को युवा क्रांतिकारी संगठन के युवाओं ने स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर हुई ततपश्चात उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सामजिक कार्यकर्ता अभाविप पूर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं ओर मार्गदर्शन को फैलाने के लिए मनाया जाता है, जिनके शक्तिशाली शब्द जैसे “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको” युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि युवा भारत के भविष्य की रीढ़ हैं। मांगीलाल डोटासरा ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला राकेश गोयल ने युवाओं को स्वामी जी के उच्च विचार एवं मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्रवण कुकणा ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के शिक्षा को जीवन में उतारना के लिए कहा ।कार्यक्रम के दौरान श्रवण कुकणा, मांगीलाल डोटासरा, रामपाल जाट रामनिवास, सुभाष, नोपाराम, राकेश गोयल, लालचन्द गोयल अभाविप पुर्व नगर मंत्री सहित अनेक बच्चे एवं युवा मौजूद रहे युवा क्रान्तिकारी संगठन सभी का आभार व्यक्त किया।






