राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान महिला नीति- 2021 के तहत जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सहायक आचार्य निशा सोडा ने छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में बताते हुए सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा को जीवन से जोड़कर देखने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।





