श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 जनवरी 2026
श्री करणी को सेवा समिति गौशाला कोटासर गौशाला के भामाशाह परम सहयोगी श्री राम सोनी जीण माता ज्वेलर्स दुलचासर के लाडले भांजे विष्णु सोनी पीलीबंगा ने बीएसएफ में 12 महीने की सफलता पूर्ण ट्रेनिंग के बाद मिजोरम में पोस्टिंग मिली है इस खुशी में विष्णु की माता श्रीमती विजेता सोनी मेड़ता सिटी ने ₹1100 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को मुंग चूरी का भंडारा समर्पित कर खुशी मनाई गौशाला कमेटी विष्णु सोनी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।





