श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 जनवरी 2026
आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला कलेक्टर एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गोवंश की हो रही मौतों पर गंभीर चिंता जताते हुए त्वरित पोस्टमार्टम, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, शहर व डम्पिंग यार्ड में मौजूद समस्त गोवंश को तत्काल गौशालाओं में स्थानांतरित करने, डम्पिंग यार्ड की चारदीवारी निर्माण तथा स्थायी सुरक्षा गार्ड व्यवस्था की माँग रखी गई. इस दौरान सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित एवं मनोज कुमार डागा तथा विश्व हिंदू परिषद की ओर से फतेह सिंह जांगिड़, वासुदेव शर्मा, विनोद सैन, हरिकिशन व्यास, बलदेव दास भादानी, मनु सेवग, लक्ष्मण उपाध्याय एवं यशविंदर सिंह उपस्थित रहे, वहीं विहिप ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो VHP एवं सेवा समिति के नेतृत्व में समस्त गौ-भक्त श्री डूंगरगढ़ से बीकानेर मुख्यमंत्री सभा स्थल तक पैदल कूच कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी माँगें रखेंगे इसके लिए प्रशासन से अनुमति प्रदान करने की भी मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने के दौरान गोवंश संरक्षण को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली, वहीं प्रशासन से जल्द समाधान की अपेक्षा जताई गई।






