श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 जनवरी 2026
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजकुमार सुपुत्र केदारमल मूंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी सुरत ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गौ माताओं को पौष्टिक आहार गवार का पावन भंडारा करवा कर भोग लगवाया है। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया है की राजकुमार ने₹ 4500/-की पावन राशि भी समर्पित की है। वहीं रेवन्त मल मोहता निवासी दुलचासर ने गुड का पावन भोग लगवाया और रु 1300/-की पावन समर्पित की। राजेन्द्र सोनी निवासी दुलचासर प्रवासी पुना के द्वारा गौ ग्रास के रूप रु 1100/-की पावन राशि समर्पित की। वहीं कोलकाता प्रवासी गोपाल सुपुत्र बाबूलाल मुंदड़ा ने गुड का भोग लगाकर रु 700/-की पावन राशि समर्पित की। गौशाला कमेटी ने दानदाताओं का आभार व्यक्त कर ईश्वर से सुख समृद्धि कि कामना की।




