श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 जनवरी 2026
मोमासर में स्तिथ इचरज देवी पटावरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय)। सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क डेंटल कैंप के अंतर्गत आज विद्यालय की छात्राओं एवं ग्रामवासियों के दांतों की जांच एवं मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कैंप के दौरान 81 बालिकाओं को दांतों की सुरक्षा, सही ब्रशिंग तकनीक, खानपान में सावधानियाँ एवं मौखिक स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दांतों की देखभाल के तरीके भी समझाए गए।
इसी क्रम में 62 ग्रामवासियों ने अपने दांतों की जांच करवाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। जांच के दौरान दांतों से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं की पहचान की गई तथा आवश्यकतानुसार दवाइयाँ एवं उपचार परामर्श प्रदान किया गया।

कैंप का संचालन बेल्जियम से पधारे अनुभवी दंत चिकित्सक डॉक्टर मर्लिन, अनायास एवं लीसा द्वारा किया गया। नर्सिंग स्टाफ संतोष ,सरोज रानी और लक्ष्मी बावरी द्वारा योगदान भी दिया गया टीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना एवं स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम के दौरान सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी किशन लाल पटावरी प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला एवं विपिन जोशी ने कैंप का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रशासन एवं डॉक्टर टीम के साथ संवाद किया।
बाबूलाल गर्ग ने बताया कि सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह कैंप आने वाले तीन दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें और अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को संस्था द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा।




