Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

ARMY Day पर गुसाईसर बड़ा में संतोष फिटनेस देशी जिम’ का भव्य उद्घाटन, गांव के युवाओं को मिलेगी निःशुक्ल सुविधा

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 जनवरी 2026

ARMY Day के शुभ अवसर पर गुसाईसर बड़ा गांव के कानेरा बास में संतोष फिटनेस देशी जिम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुसाईसर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में  ग्रामीण पधारे

जिम का भव्य उद्घाटन बीकानेर जिले के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर नदीम खान, मोहनराम गोदारा, वेलनेस क्लब जिम के संचालक नरेंद्र कूकना, गोपाल सारस्वत सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर सोशल मीडिया क्रिएटर श्रवण केडली, प्रकाश फिटनेस, बिल्लो शायर, गोविंद फिटनेस, दीनू ब्लॉगर, महेंद्र सिद्ध सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् के नारों एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ एवं मोजिज ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान  श्रवणराम गोदारा, मनोज गोदारा, सावरमल, कुन्नणाराम मेघवाल, लाखाराम नायक, पटवारी रवि सारस्वत, वीडीओ कालूराम गोदारा, शिवदत्त, मेघाराम, रामनिवास, केशुराम गोदारा, पीके कसवा, घनश्याम गोदारा, बाबूलाल गोदारा, मुमताज खान, गोविंद नायक, सहीराम गोदारा, कालूराम एवं राकेश फौजी, धनराज नैन, रामनिवास नैन,राजूराम गोदारा, रामनिवास गोदारा, देवाराम मेघवाल, प्रकाश नायक,पूर्णनराम कसवा, तुलछिराम गोदारा, कालूराम गोदारा सहित अनेक युवा  शामिल रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन रेलवे क्षेत्र के नेता सीताराम गोदारा ने किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर नियमित व्यायाम एवं फिटनेस अपनाने की अपील की।
जिम के संचालक संतोष कुमार गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि गांव के युवाओं के लिए जिम की सुविधा नि: शुल्क रहेगी। उन्होंने “नशा छोड़ो, जिम ज्वाइन करो” का संदेश देते हुए युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया तथा अपनी इंस्टाग्राम आईडी Santos_fitness को फॉलो करने की अपील की।

समारोह का समापन राष्ट्रहित एवं स्वास्थ्य जागरूकता के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब