श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026
हनुमान धोरा से आगे हाइवे पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर सामने से अचानक ट्रक आ जाने के कारण बस चालक को तेज़ी से ब्रेक लगाकर बस को सड़क से नीचे उतारना पड़ा। सड़क किनारे गहरा गड्डा होने से बस असंतुलित होकर टेढ़ी स्थिति में जा फंसी। मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के सेवादार पहुंच गए। घायलों को संभाला
इस घटना में बस में सवार तीन से चार यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक सहायता दी गई। गनीमत कि बस पलटने से बाल-बाल बच गई, सेवादारों ने बताया कि बस 11 हजार की बिजली लाइन के बिल्कुल नजदीक जाकर रूक गई, और इस लाइन को छू नहीं पाई। अन्यथा हादसा बड़ा हो जाता। जिससे बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। बिजली विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं लखासर टोल प्लाजा के कार्मिक क्रेन लेकर पहुंचे और बस को सीधा किया गया।
स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बने गहरे गड्डों पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे गड्डे कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भविष्य में जान-माल का खतरा बना रहेगा।






