Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026

हनुमान धोरा से आगे हाइवे पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर सामने से अचानक ट्रक आ जाने के कारण बस चालक को तेज़ी से ब्रेक लगाकर बस को सड़क से नीचे उतारना पड़ा। सड़क किनारे गहरा गड्डा होने से बस असंतुलित होकर टेढ़ी स्थिति में जा फंसी। मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट के सेवादार  पहुंच गए। घायलों को संभाला

इस घटना में बस में सवार तीन से चार यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक सहायता दी गई। गनीमत  कि बस पलटने से बाल-बाल बच गई, सेवादारों ने बताया कि बस 11 हजार की बिजली लाइन के बिल्कुल नजदीक जाकर रूक गई, और इस लाइन को छू नहीं पाई। अन्यथा हादसा बड़ा हो जाता। जिससे बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। बिजली विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं लखासर टोल प्लाजा के कार्मिक क्रेन लेकर पहुंचे और बस को सीधा किया गया।

स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बने गहरे गड्डों पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे गड्डे कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भविष्य में जान-माल का खतरा बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब