श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में निकाली जा रही मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लखासर, सेरूणा, पूनरासर और बींझासर गांवों में पहुँची। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर, ग्रामीण और किसान शामिल हुए।

गांव-गांव आयोजित सभाओं में मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि जब तक पूरा काम और पूरी मजदूरी नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा। यात्रा के स्वागत में उमड़े जनसमूह ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि मजदूर अपने अधिकारों के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि हक मांगने से नहीं, लड़ने से मिलता है”
“मजदूर एकता की यही पुकार, काम दो या छोड़ो सरकार”

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोदारा ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों की आजीविका का प्रमुख आधार है, लेकिन मजदूरों को न तो समय पर मजदूरी मिल रही है और न ही पूरे 100 दिन का रोजगार। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन नही थमेगा। इस दौरान लखासर सरपंच गोरधन खिलेरी भी मौजूद रहे।




