श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 जनवरी 2026
आज बसंत पंचमी एवं गुप्त नवरात्रि के दौरान तख्तमल के सुपौतर दीनदयाल मुंधड़ा सुपुत्र मूलचंद मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी दिल्ली के द्वारा श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौ माताओं को पौष्टिक आहार लापसी का पावन भंडारा करवा कर भोग लगवाया है। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने रू4100/-की पावन राशि भी समर्पित की है। गौशाला कमेटी ने भामाशाह मुंधड़ा परिवार काआभार जताकर ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की है।





