श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 अक्टूबर 2025
सोमवार को देशभर में दीपोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्रीडूंगरगढ़ व ग्रामीण अंचल में हर्षोल्लास व श्रद्धा के मानाया तथा लक्ष्मी पूजन किया। वहीं बड़ी संख्या में अनेक परिवार मंगलवार को लक्ष्मी पूजन करेंगे। रात पूजन के बाद लोगों ने खूब पटाखे फोड़े पटाखों की आवाजें रात भर गुंजती रही। लोगों ने घरों व अपने प्रतिष्ठानों में विधि विधान से लक्ष्मी पूजन कर खुशहाली की कामनाएं की। इस दौरान घरों में अनेक प्रकार के पकवा बनाए गए पूजन के बाद माता को घरो में बने पकवानों, मिठाई फलों का भोग लगाया घरों में रंगोलियां सजाई गई। पूजन के बाद दीपक जलाए गए। वहीं घरों पर रंगबिरंगी रोशनी की लाइटों से सजावटें की गई। वहीं ग्रामीण अंचल में मंगलवार सुबह ही रामाश्याम का दौर भी शुरू हो गया। देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की कुछ विशेष फोटो:












