श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 अक्टूबर 2025
कोटासर श्री करणी गौशाला के भामाशाह पेमाराम गोदारा पीपासरिया के पुत्र सूरत के युवा उद्यमी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली महोत्सव पर गौशाला में अपने परिवार सहित पधारकर गौशाला का अवलोकन कर गोवंश को विशाल मूंग चूरी भंडारा का भोग लगाया एवं गौशाला में गौसेवा करने वाले कार्मिकों को गौशाला की यूनिफॉर्म समर्पित करते हुए राशि प्रदान कर दीपावली का पर्व मनाया गौशाला कमेटी ने गौशाला का दुप्पटा पहनाकर व स्मृति चिन्ह समर्पित कर गोदारा परिवार का सम्मान किया चेन्नई के युवा उद्यमी श्याम सुंदर सुथार दुलचासर ने दीपावली के पर्व पर गौ माता को मुंगचुरी का भंडारा समर्पित कर दीपावली का पर्व मानाया गौशाला प्रबंधक ने बताया कि गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला से देश के अनेक प्रांतो के प्रवासी लंबे समय से जुड़े हैं भामाशाह निरंतर कर गौसेवा कर रहे है। गोशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया ।

