श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2025
1.दीपावली पर सड़क हादसा: तीन युवक गम्भीर घायल, सेवा समिति की एम्बुलेंस से पहुंचाया बीकानेर
मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुए सड़क हादसे में आकाश सिंह जालौर, पुष्पेंद्र सिंह बापेऊ और भवानी सिंह बापेऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया। सेवा समिति के अध्यक्ष जतन राजपुरोहित और सेवादार शूरवीर मोदी ने सेवा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को बीकानेर तक सुरक्षित पहुंचाया।
2.होटल के सामने चल रहा था जुआ-सट्टा, पुलिस ने रेड मार पांच लोगों को पकड़ा, नकदी की जब्त
श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस दीपावली पर्व पर अलर्ट मोड में रही और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सोमवार रात डेढ़ बजे सरदारशहर रोड पर स्थित रॉयल पैलेस होटल के सामने जुआ सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया और आरपीजी एक्ट में मामला दर्ज किया।
एसआई मोहनलाल मीणा के अनुसार सोमवार रात करीब 1:10 बजे होटल के सामने ताश पत्तों पर जुआ खेलते बिग्गाबास निवासी जाविद, कालूराम, नरेंद्र, कालूराम व शंकरलाल को गिरफ्तार किया। मीणा के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुएउनके कब्जे से ताश पत्ते व 6200 रुपए जब्त किए। बाद में सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर को दी है