श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार को क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा पहुंचे है। मंत्री मेघवाल विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन के निधन पर शोक जताने विधायक निवास पर पहुंचे है। यहां उन्होंने विधायक सहित परिवार से मुलाकात की और दु:खद हादसे पर शोक जताते हुए सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, वरिष्ठ भाजपा नेता किशन गोदारा, गुमानसिंह राजपुरोहित, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, राजेंद्रसिंह तोलियासर, महावीर प्रसाद अड़ावलिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई।
