श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2025
दीपावली की खुशियों के बीच ग्राम पंचायत साँवतसर में हर्ष की लहर दौड़ गई, जब उपसरपंच प्रतिनिधि जगदीश बिश्नोई के पुत्र प्रदीप बिश्नोई के सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन की खबर गांव पहुँची। प्रदीप की सफलता से परिवार सहित पूरा गांव गौरवान्वित हुआ और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर बधाइयाँ दीं। मीडियम वर्ग से संबंध रखने वाले प्रदीप ने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।
