श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025
गुरुवार को भाई दूज के पावन अवसर पर जनाब अब्दुल शकूर सिसोदिया, लेखाधिकारी (बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक विरासत संस्था के अध्यक्ष बीकानेर गुरुवार को श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में पधारकर गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन कर गौसेवा की तथा गौशाला की व्यवस्था एवं गोपाल गौशाला की भौगोलिक स्थिति का सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की वही बीकानेर निवासी विश्वकर्मा नवयुग मंडल के द्वारा दो बिनोला खल दो बोरी मूंग चुरी गौवंश को समर्पित की है। सचिव रेवंत सिंह पड़िहार ने बताया की पूनम चन्द मुंधड़ा परिवार निवासी दुलचासर के द्वारा गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया तथा 1100/-पावन राशि समर्पित की।गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की।
