श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 अक्टूबर 2025
दुलचासर गांव के माहेश्वरी भवन में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को कथा स्थल पर नंदोत्सव मनाया गया। पांडाल को सुगंधित फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। कथा में जैसे ही कृष्ण जन्म का प्रसंग आया, नंद बाबा टोकरी में कन्हैया को लिए पंडाल में पहुंच गए। इसी के साथ पूरा पंडाल “नंद के घर आनंद भयो… के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कृष्ण जन्मोत्सव की बधाइयां दी।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान बाल गोपाल की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया।भक्ति के आनंद से अभिभूत होकर महिला और पुरुष श्रद्धालु नृत्य करने लगे। अपने प्रवचन में कथावाचिका साध्वी करूणागिरी महाराज ने कहा कि प्रभु श्री कृष्ण का जन्म केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि अधर्म पर धर्म की विजय का भी प्रतीक भी है। संसार में जब-जब अन्याय और पाप बढ़ता है। भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं और धर्म की पुनः स्थापना करते हैं। उन्होंने भक्तों को गीता के उपदेशों का पालन करने और जीवन में सत्य, प्रेम व सेवा का भाव अपनाने का संदेश दिया। राजस्थान सरकार राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार भी पहुंचे आयोजन समिति के विकेश मूंधड़ा, सोनल मूंधड़ा ने बताया कि गुरुवार शाम को श्रीमद् भागवत की विधिवत पूर्णाहुति होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकलेगी।







