Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

शिक्षा निदेशक आज अचानक पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण। बच्चों से हिंदी को पुस्तक पढ़वाई देखी व्यवस्थाएं। दिए निर्देश।

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे  29 अक्टूबर 2025

माध्यमिक शिक्षा निदेशक  सीताराम जाट बुधवार को अचानक श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया निदेशक सबसे पहले उन्होंने श्रीडूंगरगढ़  हनुमान धोरा स्थित कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और स्कूल की प्रार्थना सभा में शामिल हुए और बच्चों के गणवेश व अनुशासन पर प्रसन्नता जताई ।उसके पश्चात निदेशक सीताराम जाट क्षेत्र के गांव सातलेरा के राउमावि सातलेरा में पहुंचे जहां उन्होंने प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान की क्रियान्विति का गहनता से अवलोकन किया। निदेशक ने बच्चों से कई सामान्य प्रश्न पूछे और अनेक बच्चों से हिंदी की पुस्तक पढ़वा कर देखी और बच्चों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और विद्यार्थी जीवन में अनुशासन से कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षकों को शिल्पकार बताते हुए मेहनत और लगन से कार्य करके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यालय में हाल ही में हुए रंगरोगन कार्य का अवलोकन किया और विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया।इस दौरान उनके साथ सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग,सीबीईओ सरोज पूनियां वीर व एसीबीईओ अशोक कुमार चुग साथ में रहे। सातलेरा प्राचार्य बबीता बिश्नोई ने बताया कि निदेशक महोदय ने प्रखर-2.0, स्कूल में दूध योजना में मिल्क पाउडर का स्टाक व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब