श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अक्टूबर 2025
भोमिया दादा सेवा समिति मोमासर के तत्वावधान में गुरुवार को गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित राजूराम के नेतृत्व में गोमाताओं का तिलक कर, माला पहनाकर विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद गायों को गुड़, खल व प्रसाद खिलाया गया।

गौरतलब है कि भोमिया दादा सेवा समिति का गठन 1 जुलाई 2021 को किया गया था। प्रारंभिक वर्षों में समिति द्वारा खुले आसमान के नीचे अस्थायी रूप से गौसेवा की जाती रही। अब वर्ष 2025 में दानदाताओं के सहयोग से ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमि क्रय कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में वहीं पर गौवंश का उपचार व सेवा कार्य जारी है।

कार्यक्रम में गोपालक सुखराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गौसेवक उपस्थित रहे।





