श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अक्टूबर 2025
राउमावि आडसर में शुक्रवार को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रार्थना सभा में सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर याद किया।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापक हिंदी गोवर्धन डूडी ने सरदार पटेल की जीवनी पर विस्तृत से प्रकाश डाला। प्राचार्य पवन शर्मा ने भी पटेल के जीवन प्रसंगों पर प्रेरणीय जानकारी दी,तथा विद्यार्थियों को सरदार पटेल से ईमानदारी व राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इसके बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेघा पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जाना तथा कक्षा शिक्षण से भी रुबरु हुए। अभिभावक बच्चों के कक्षा शिक्षण से संतुष्ट नजर आए

मध्याह्न भोजन में विभागीय निर्देशानुसार कृष्ण भोग का आयोजन रखा गया जिसमें सभी विद्यार्थियों को खीर जलेबी व समोसे का भोजन करवाया।

भोजन सहयोगी आड़सर के पूर्व सरपंच दिवंगत भागीरथसिंह राजपरोहित के छोटे भाई समाजसेवी सुरेशसिंह राजपुरोहित रहें। विद्यालय परिवार ने दानदाता सुरेश सिंह का आभार जताया।




