श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 नवम्बर 2025
बीकानेर जीआरपी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक आर्मी जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जीआरपी थाना अधिकारी सीआई आनंद गिल ने बताया कि मृतक की पहचान जिगर कुमार (27 वर्ष), निवासी गुजरात के रूप में हुई है। घटना लूणकरनसर स्टेशन से ट्रेन के निकलने के बाद हुई।
सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने जवान के परिजनों और आर्मी अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
फिलहाल मारने वाले आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है, हालांकि जीआरपी ने कुछ संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सीआई आनंद गिल ने बताया कि आर्मी अधिकारियों और परिजनों के बीकानेर पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रेलवे यात्रियों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।




