Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

गुसाईसर बड़ा में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी उड़ाई

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 नवम्बर 2025

क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव में एक ही मोहल्ले में चोरों ने चार घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। चोरों ने रात के अंधेरे में घरों के ताले तोड़कर गहने, नगदी और नए कपड़े तक पार कर दिए। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पीडि़तों ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

वारदात किसान सीताराम पुत्र तारूराम जाट, रजादेवी पत्नी बंशीलाल नायक, गुड्डीदेवी पत्नी हडमान नायक और जड़ावदेवी पत्नी आसुराम नायक के घरों में हुई। चोरों ने चारों घरों के मुख्य दरवाजों व संदूकों के ताले तोड़कर कीमती सामान उड़ा ले गए।

किसान सीताराम जाट के अनुसार वह तीन दिन से बीमार था और श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में भर्ती था। जब दो नवंबर को घर लौटा तो देखा कि घर अस्त-व्यस्त पड़ा है, संदूक व अलमारी टूटे हुए हैं। उसमें रखे 15 हजार रुपये नकद और करीब एक दर्जन नई साडिय़ां चोरी हो चुकी थीं।

रजादेवी नायक के घर में तो परिवार सोया हुआ था और उसी दौरान चोरों ने चोरी की। वहां से सोने की रखड़ी, अंगूठी, चांदी के कड़े, पायल व बाजूबंद चोरी कर लिए गए। वहीं गुड्डीदेवी नायक के घर से चोरों ने सोने की रखड़ी, दो मंगलसूत्र, चांदी की तागड़ी, पायल, बाजूबंद, कड़े, सोने के लूंग व 50 हजार नकद चोरी कर लिए।
जड़ावदेवी नायक के घर से भी चोर सोने की रखड़ी, तीन जोड़ी चांदी की पायल और 10 हजार नकद ले उड़े।

पीडि़तों ने बताया कि वारदात में तीन से चार चोर शामिल थे, जिनके पैरों के निशान मौके पर मिले हैं, जिन्हें पुलिस जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।

सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मौकाय निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। चोरी की इन वारदातों से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब