श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 नवम्बर 2025
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-05.11.2025🕉️
✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
आज विशेष
अपने बच्चों परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आज़मायें लाल किताब से लिये अचूक उपाय…
दैनिक पंचांग विवरण
आज दिनांक………………….05.11.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………….. हेमंत
मास…………………………………. कार्त्तिक
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि…. .पूर्णिमा. रात्रि. 6.49 तक / प्रतिपदा
वार…………………………………… बुधवार
नक्षत्र……..अश्विनी. प्रातः 9.40 तक/ भरणी
चंद्रमा………………… मेष. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…. सिद्धि. पूर्वा. 11.27 तक / व्यतिपात्
करण…………. विष्टि(भद्रा) प्रातः 8.45 तक
करण…………………. बव. रात्रि. 6.49 तक
करण…….बालव. रात्रि. 4.51* तक /कौलव
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
सूर्योदय…………………. .प्रातः 6.42.57 पर
सूर्यास्त………………….. सायं. 5.46.43 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 11.03.45
रात्रिमान…………………………. 12.56.53
चंद्रोदय………………….. .5.27.37 PM पर
चंद्रोदय…………………… 7.14.23 AM पर
राहुकाल….अप.12.15 से 1.38 तक(अशुभ)
यमघंट……… प्रातः 8.06 से 9.29 तक(शुभ)
गुलिक.. पूर्वा.10.52 से 12.15 (शुभे त्याज्य)
अभिजित…. मध्या.11.53 से 12.37(अशुभ)
पंचक……………………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………………….. आज है।
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार……. तिल का सेवन कर यात्रा करें
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
गौधूलिक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️
लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर
लग्न …………….तुला 18°16′ स्वाति 4 ता
सूर्य …………….. तुला 18°39′ स्वाति 4 ता
चन्द्र ………….. मेष 11°28′ अश्विनी 4 ला
बुध …………वृश्चिक 11°12′ अनुराधा 3 नू
शुक्र ………………..तुला 3°26′ चित्रा 4 री
मंगल ……….वृश्चिक 6°10′ अनुराधा 1 ना
बृहस्पति ………..कर्क 0°52′ पुनर्वसु 4 ही
शनि * ………मीन 1°29′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………कुम्भ 21°3′ पूर्वभाद्रपद 1 से
केतु * …….सिंह 21°3′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
लाभ……………प्रातः 6.43 से 8.06 तक
अमृत…………..प्रातः 8.06 से 9.29 तक
शुभ………..पूर्वा. 10.52 से 12.15 तक
चंचल…………अपरा. 3.01 से 4.24 तक
लाभ……………सायं. 4.24 से 5.47 तक
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
शुभ……………..रात्रि. 7.24 से 9.01 तक
अमृत………….रात्रि. 9.01 से 10.38 तक
चंचल….रात्रि. 10.38 से 12.15 AM तक
लाभ….रात्रि 3.29 AM से 5.07 AM तक
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर….
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
09.40 AM तक—–अश्विनी—4——ला
02.54 PM तक——भरणी—-1—–ली
08.07 PM तक——भरणी—-2——लू
01.20 AM तक——भरणी—-3——ले
06.34 AM तक——भरणी—-4—–लो
उपरात रात्रि तक—-कृतिका—–1—–अ
_राशि मेष – पाया स्वर्ण
आज का दिन
व्रत विशेष…………………………… पूर्णिमा
अन्य व्रत…………….भीष्म पंचक व्रत संपूर्ण
अन्य व्रत…………. कार्तिक स्नान व्रत संपूर्ण
पर्व विशेष………. कार्तिक स्नान मेला पुष्कर
पर्व विशेष………… श्री गुरुनानक देव जयंती
दिन विशेष……………………निंबार्क जयंती
दिन विशेष… विश्व सुनामी जागरूकता दिवस
पंचक ……………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………….प्रातः 8.45 तक
हवन मुहूर्त……………………………आज है।
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है।अमृ.सि.योग…………………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………………आज नहीं है।
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
आज दिनांक…………………06.11.2025
तिथि……… मार्गशीर्ष कृष्णा प्रतिपदा गुरुवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष……………राष्ट्रीय नाचोस .दिवस
पंचक …………………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………………आज नहीं है।
खगोलीयअस्तं भौम् पश्चिमे. रात्रि.11.52 पर
पद्मक योग.अपरा.2.52 से रात्रि.3.28* तक
सर्वा.सि.योग`…………………..आज नहीं है ।अमृ.सि.योग…………………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………………आज नहीं है।
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
अपने बच्चों परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आज़मायें लाल किताब से लिये अचूक उपाय
अक्सर देखा गया है कि कुछ मां बाप अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंचित रहते हैं। उनकी यह चिंता बच्चों को चिंता में डाल देती है। बच्चा अगर रात दिन मेहनत करे लेकिन फिर भी अच्छे अंक न आएं तो मां बाप को लगता है कि उनका बच्चा ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा है! अगर बच्चा पढ़ाई में ध्यान न लगा पाए तो उसे डांटते हैं। सज़ा देते हैं। उसे कोसते हैं। लेकिन उसकी दिक्कत समझने की कोशिश नहीं करते! ज़रूरी नहीं कि हमेशा आपके बच्चे में कमी हो। हो सकता है उसकी दिक्कत कुछ और हो!
अगर आपका बच्चा ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहा, पढ़ा हुआ भूल जाता है, रात दिन पढ़ाई करने के बावजूद भी अच्छे अंक नहीं ला पा रहा तो इसका अर्थ है कि आपके बच्चे को स्कूल और कॉलेज की किताबों के अलावा एक और किताब की ज़रूरत है। 19वीं शताब्दी की इस किताब को लाल किताब कहते हैं। इस किताब में वित्त, स्वास्थ्य, विवाह, प्रेम, व्यवसाय के साथ-साथ शिक्षा और करियर संबंधी समस्याओं के भी समाधान मौजूद हैं। हर मां बाप को चाहिए कि वह इस किताब को खरीदे और अपने बच्चों के लिए पढ़े।
यहां हम आपको बच्चों की शिक्षा को लेकर लाल किताब के कुछ उपाए बता रहे हैं।
बच्चे को ध्यान लगाने में दिक्कत हो तो: अगर आपका बच्चा पढ़ाई करते वक्त ध्यान नहीं लगा पाता। उसका मन इधर उधर भटकता है तो उसके पढ़ने के कमरे में हरे रंग के पर्दे लगाएं। हरा रंग प्रगति, नवीनता, ताज़गी और समृद्धि का प्रतीक है। कमरे में इस रंग के पर्दे लगाने से उसका मन बाहर की ओर नहीं भटकेगा और एकाग्रता से पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बच्चे को गले में तांबे का लॉकेट पहनने को कहें।
मां सरस्वती की आराधना करें: अपने बच्चे को रोज़ मां सरस्वती की आराधना और बीज मंत्र का जाप करने को कहें। बच्चे को प्रत्येक दिन 21 दफा इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
पीपल के वृक्ष की पूजा: गुरुवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें और उसे पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां और दो हरी इलायची अर्पित करें। ऐसा लगातार 3 गुरुवार को करें।
यादाश्त तेज़ करने के लिए: यादाश्त कमज़ोर होने के कारण कई दफा बच्चे पढ़ा हुआ भी भूल जाते हैं। इसके लिए आप अपने बच्चे को हर रोज़ नाश्ते के बाद तुलसी के जूस में शहद मिलाकर दें। इससे आपके बच्चे की स्मरण शक्ति मज़बूत होगी और वह पढ़ा हुआ भूलेगा नहीं।
गरीब बच्चों को दान करें: यदि आप दान करते हैं तो उससे आपका भला होता है। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए गरीब बच्चों को लाल चीज़ें दान करें। अगर किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठा सकें तो यह और भी बढ़िया रहेगा।
गायत्री मंत्र का जाप करें: अपने बच्चे को रोज़ाना 21 बार गायत्री मंत्र (ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्) का जाप करने को कहें। इससे बच्चे को एकाग्रता से पढाई करने में मदद मिलेगी और उसकी स्मरण शक्ति मजबूत होगी।
सूर्यदेव को प्रसन्न करें: सूर्यदेव को तांबे के बर्तन में रोली, चीनी और गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करें। इससे बच्चे की एकाग्र शक्ति में वृद्धि होगी।
बिना नमक का भोजन करें: प्रत्येक रविवार बिना नमक का भोजन करें। इसके साथ ही मंदिर में दो माचिस की डिबियां भी दान करें।
श्रीगणेश की पूजा करें: बच्चे को कहें की वह भगवान गणेश की आराधना करे। इसके लिए मंदिर जाकर श्रीगणेश की पूजा करें और उन्हें हरे वस्त्र में थोड़ी सी मूंग दाल, ध्रुव और कुछ हरी इलायची डालकर अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और बच्चे को सद्बुद्धि प्रदान करेंगै।
बुद्ध ग्रह की स्थिति: बुद्ध ग्रह बुद्धि का कारक ग्रह है। अगर बच्चे की कुंडली में बुद्ध की स्थिति शुभ नहीं है तो उसके शिक्षा और करियर में अनेक बाधाएं आएंगी। अगर आपका बच्चा ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहा तो किसी अच्छे ज्योतिषी से उसकी जन्म कुंडली दिखाएं।
लाल किताब के वास्तु उपाय
बच्चे के कमरे को इस तरह व्यवस्थित करें कि पढ़ाई का माहौल बने। इसके लिए लाल किताब में अनेक उपाय दिए गए हैं:
बच्चे के कमरे में उसका बिस्तर दक्षिण- पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए जिससे कि सोते समय बच्चे का सिर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो।बच्चे के कमरे में फर्नीचर दीवार से सटाकर न रखें। ध्यान रहे कि वह दीवार से कुछ इंच की दूरी पर हो। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित नहीं होगा।बच्चे के स्टडी टेबल को कुछ इस तरह रखें कि पढ़ते समय उसका मुख पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा की ओर हो। दीवार पर मां सरस्वती की तस्वीर या कमरे में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें। बच्चे में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कमरे में कोई अनावश्यक वस्तु न रखें, जैसे कि दीवार पर लटकने वाले सजावटी सामान, फर्नीचर, खेल के उपकरण आदि।
परीक्षा में सफलता के लिए सरस्वती मंत्र पढ़ाई में ध्यान लगाने और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको रोज़ाना कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए। परीक्षा में सफल होने के लिए आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं:
बीज मंत्र: बीज मंत्र का जाप मां सरस्वति की आराधना के लिए किया जाता है:
ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमःll
स्मरण शक्ति मज़बूत करने के लिए: इस मंत्र का जाप उन बच्चों को करना चाहिए जो बहुत मेहनत करने के बावजूद परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल नहीं कर पाते। इस मंत्र का जाप करने से आपकी स्मरण शक्ति मज़बूत होगी और आपको पढ़ा हुआ याद रहेगा।
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
परीक्षा में अंच्छे अंक प्राप्त करने के लिए: परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अगर टॉप करना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें:
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः ll
घबराहट दूर करने के लिए: कई बार घबराहट के कारण बच्चे परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाते। मां सरस्वती के इस मंत्र का जाप करने से आपका सारा डर दूर हो जाएगा:
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वीणा पुस्तक धारिणीम् मम् भय निवारय निवारय अभयम् देहि देहि स्वाहा।
इस तरह करें मंत्रों का जाप
सबसे पहले मां सरस्वती की आराधना करें। मां सरस्वती की आराधना करते समय बीज मंत्र का जाप करें। उसके बाद ऐच्छिक परिणाम हेतु अन्य मंत्रों का जाप करें। प्रत्येक मंत्र का 108 बार जाप करें। ध्यान रहे आपको स्फटिक या रूद्राक्ष माला के साथ ही इन मंत्रों का जाप करना है।
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना संभव है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपके जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज ातनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज किसी भी पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी मजेदार बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में भागीदारी करें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे सही इलाज है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार को नयी दिशा देगा। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सब कुछ है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का उपयोग कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आपके लिए आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। अपने काम में ऐसे लोगों की मदद लें, जिनकी सोच आपसे मेल खाती हो। सही वक़्त पर उनकी मदद अहम और फ़ायदेमंद होगी। ख़ास तौर पर मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया दिन है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।




