श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 नवम्बर 2025
क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा में आगामी 10 नवम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा शिविर को तैयारियां शुरू हो गई। दिवंगत समाज सेवी तुलछीराम जी गोदारा की प्रथम पुण्य तिथि पर गोदारा परिवार एंव समस्त ग्राम वासियों की और से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा शिविर गांव के पुस्तकालय भवन (मुख्य गुवाड़) में सुबह 10 बजे से दोपहर को 3 बजे तक आयोजित होगा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की रतनगढ़ शाखा के सचिव सीताराम गोदारा ने गांव सहित क्षेत्र के युवाओं से अपील की इस पुण्य कार्य (रक्तदान शिविर) में अपना अमूल्य समय निकाल कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस शिविर को सफल बनाए आपका दिया रक् अनेकों जिंदगीया बचा सकता है। अधिक जानकारी ले लिए आप नीचे दिए गये नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
मोबाइल नम्बर📱 – 9982688183, 8955438528





