श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 नवम्बर 2025
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-09.11.2025🕉️
✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
आज विशेष
स्वप्न में सोने के गहने देखना..विविध रूपों में इनका अलग अलग प्रकार का फल होता है।
दैनिक पंचांग विवरण
आज दिनांक………………….09.11.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… ..हेमंत
मास………………………………. ..मार्गशीर्ष
पक्ष……………………………………. .कृष्ण
तिथि…….. .पंचमी. रात्रि. 1.56* तक / षष्ठी
वार…………………………………… रविवार नक्षत्र………आर्द्रा. रात्रि. 8.05 तक/ पुनर्वसु
चंद्रमा……………….मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….सिद्ध. अपरा. 3.01 तक / साध्य
करण…………….कौलव. अपरा. 3.05 तक
करण……… तैत्तिल. रात्रि. 1.56* तक / गर
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
सूर्योदय…………………..प्रातः 6.45.37 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 5.44.34 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.58.57
रात्रिमान………………………….13.01.43
चंद्रास्त………………….10.54.09 AM पर
चंद्रोदय………………….. 9.26.47 PM पर
राहुकाल….सायं. 4.22 से 5.45 तक(अशुभ)
यमघंट…..अपरा. 12.15 से 1.37 तक(शुभ)
गुलिक..अपरा.2.59 से 04.22 (शुभे त्याज्य)
अभिजित…….मध्या.11.53 से 12.37(शुभ)
पंचक…………………………….आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………….आज नहीं है।
दिशाशूल…………………………पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. घी का सेवन कर यात्रा करें
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त- दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️
लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर
लग्न ………… तुला 22°21′ विशाखा 1 ती
सूर्य …………. तुला 22°40′ विशाखा 1 ती
चन्द्र …………….. मिथुन 12°0′ आद्रा 2 घ
बुध * ……… वृश्चिक 12°37′ अनुराधा 3 नू
शुक्र ……………….तुला 8°26′ स्वाति 1 रू
मंगल ^ ……… वृश्चिक 9°2′ अनुराधा 2 नी
बृहस्पति * ………कर्क 0°56′ पुनर्वसु 4 ही
शनि * ……….मीन 1°21′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……..कुम्भ 20°50′ पूर्वभाद्रपद 1 से
केतु * ……सिंह 20°50′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
चंचल…………… .प्रातः 8.08 से 9.30 तक
लाभ…………….प्रातः 9.30 से 10.53 तक
अमृत………….पूर्वा. 10.53 से 12.15 तक
शुभ……………..अपरा. 1.37 से 2.49 तक
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
शुभ………..सायं-रात्रि. 5.45 से 7.22 तक
अमृत…………….रात्रि. 7.22 से 9.00 तक
चंचल…………..रात्रि. 9.00 से 10.28 तक
लाभ…..रात्रि 1.53 AM से 3.31 AM तक
शुभ…..रात्रि. 5.09 AM से 6.46 AM तक
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर….
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
08.58 AM तक—–आर्द्रा—-2——–घ
02.29 PM तक—–आर्द्रा—-3——–ङ
08.05 PM तक—–आर्द्रा—-4——–छ
01.40 AM तक—पुनर्वसु—-1——–के
उपरात रात्रि तक—पुनर्वसु—-2——-को
राशि मिथुन – पाया रजत
आज का दिन
व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……….. श्री मायनंद चैतन्य जयंती
दिन विशेष…………. विश्व उपयोगिता दिवस
दिन विशेष………. उत्तराखंड स्थापना दिवस
दिन विशेष……….राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
पंचक ……………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. .आज नहीं है।
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग`…………………… आज नहीं है।अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………………….आज नहीं है।
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
दिनांक………………………..10.11.2025
तिथि……….. मार्गशीर्ष कृष्णा षष्ठी सोमवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………………………..नहीं है।
दिन विशेष..विश्व विज्ञान दिवस (विकास हेतु)
दिन विशेष……………राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
पंचक ………………………………….नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……रात्रि. 12.09* से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त……………………………आज है।
खगोलीय………………………………नहीं है।
सर्वा.सि.योग`…….रात्रि. 6.48 से रात्रि पर्यंत अमृ.सि.योग…………………………. .नहीं है।
सिद्ध रवियोग……..रात्रि. 6.48 से रात्रि पर्यंत
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
स्वप्न में सोने के गहने देखना..विविध रूपों में इनका अलग अलग प्रकार का फल होता है।
हर व्यक्ति इस पर्व पर परंपरा स्वरूप अपनी क्षमता के अनुरूप सोने-चांदी या अन्य कीमती धातुओं के छोटे-बड़े आभूषण खरीदने की सोच रहा है, ऐसे में सपने में भी अगर उसे सोने-चांदी इत्यादि दिखते हैं तो कह सकते हैं कि इसमें विशेष क्या है? लेकिन स्वप्न शास्त्र की व्याख्यानुसार हर स्वप्न के कुछ अर्थ होते हैं, ऐसे में यह जानना रोचक हो जाता है कि सोने, चांदी अथवा हीरे जैसी कीमती धातु के सपनों के पीछे क्या रहस्य छिपे हो सकते हैं?
- सोने चांदी आदि के आभूषण दिखना!
सपने में सोने चांदी जैसे कीमती धातु दिखते हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि आनेवाले समय में आप पर कोई बहुत बड़ा खर्च आनेवाला है. यह खर्च परिवार में किसी शादी के रूप में भी हो सकता है. अथवा कुछ और आयोजन आपकी तरफ से किया जा सकता है, जिसमें बहुत ज्यादा धन खर्च हो सकता है. आपको चाहिए कि आप योजनाबद्ध तरीके से बजट और बचत पर सोच-विचार करना शुरु कर दें.
- किसी को आभूषण गिफ्ट करना!
अगर सपने में किसी को कीमती ज्वेलरी गिफ्ट कर रहे हैं तो यह आपके आनवाले समय का शुभ संकेत हो सकता है, यह शुभ संकेत अच्छी नौकरी, प्रमोशन, वेतन वृद्धि. नौकरी में परिवर्तन, अगर आप व्यवसायी हैं तो कारोबार में बड़ी कामयाबी की भी संभावना है. सचेत रहें और अपनी तरफ से पूरी सक्रीयता बरतते हुए कोशिश जारी रखें. क्योंकि महज सपने देखने से कामयाबी नहीं मिलती.
- खुद को आभूषण पहनते हुए देखना!
सोने-चांदी अथवा हीरे इत्यादि के आभूषण आदि पहनने का सपना देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह स्वप्न शुभ नहीं हो सकता. इसके पीछे कई अर्थ हो सकते हैं, मसलन कोई आपसे दूर जानेवाला है, आपकी शादी टूट सकती है नौकरी अथवा व्वयसाय में भी हानि हो सकती है. इसलिए अपने कार्य की तरफ संजीदगी से ध्यान देना शुरु करें, ताकि किसी तरह का नुकसान होने पर मन में यह मलाल ना रहे कि हमने अमुक गलती नहीं की होती तो ऐसा नहीं होता।सपने में लाल वस्त्र में मुस्कुराती देवी दुर्गा दिखें तो इसका क्या आशय हो सकता है? अथवा सपने में लक्ष्मी, पार्वती या माँ काली दिखें तो?
- आभूषणों की चोरी!
आपके कीमती आभूषण चोरी हो गये हैं अथवा गुम हो गये हैं, इस तरह के सपने अगर आप देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के तर्कों के अनुसार यह आपके ऊपर किसी विरोधी द्वारा किसी साजिश के तहत नुकसान पहुंचाने के संकेत हो सकते है. आप बस इतना करिये कि आप हर कदम सोच समझ कर उठायें, दुश्मन से सदा चैतन्य और चौकन्ने रहें.
- आभूषण खरीदना!
अगर आप सपने में बाजार से खुद को आभूषण खरीदते हुए देखते हैं तो इसका यह आशय हो सकता है कि आपके हाथों की भाग्य रेखा प्रबल हो रही है, आपको कोई बहुत बड़ी कामयाबी हासिल होने वाली है. अगर आप कोई योजना बना रहे हैं तो योजना के क्रियान्यवन का समय आ गया है. वक्त गंवाए बिना कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपकी चिंताएं आज आपको जीवन का आनंद लेने से रोक सकती हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। दीर्घावधि लाभ के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी बुराइयों से बचाएगा। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।




