श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 नवम्बर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बें से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला तीन दिन से घर से लापता है। परिजन उनकी तलाश कर रहें है व सभी पाठको से मदद की अपील की है। कालूबास निवासी रामनारायण जोशी की पत्नी भगवती देवी 6 नवंबर 2025 को अपने घर से मालकसर जाने के लिए निकली। वे मालकसर भी नहीं पहुंची और कालूबास भी लौट कर नहीं आई। परिजनों ने बताया बुजुर्ग महिला भूलने की बीमारी से ग्रसित है और संभवत भूलवश कहीं भटक गई है। परिजनों ने सभी पाठकों से बुजुर्गा के कहीं नजर आने पर 9509834525 या 9950268872 पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।





