Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

ईनाणी हत्या प्रकरण को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर से मिले माहेश्वरी सभा के पदाधिकारी, जताया रोष

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 नवम्बर 2025

बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि चितौड़गढ़ माहेश्वरी समाज के व्यवसायी रमेश ईनाणी की निर्मम हत्या के संधर्भ में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को चितौड़गढ़ निवासी रमेश ईनाणी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।इस घटना को लेकर माहेश्वरी समाज व व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।व कहा कि राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में भी इस प्रकार की घटना को बेखोफ होकर अपराधियो द्वारा अंजाम दिया जा रहा है यह अत्यंत चिंतनीय है।और जिस प्रकार अपराधी ने भरे बाज़ार में घटना को अंजाम दिया इससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और आमजन में भय व्याप्त है इससे माहेश्वरी समाज व पीड़ित परिवार में अत्यंत आक्रोश व असंतोष व्याप्त है अतः पत्र में निवेदन किया गया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुवे शीघ्र इसमें संलग्न अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावे व पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल मोहता एवं महेश दम्माणी,बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ललित झंवर,प्रदेश उपाध्यक्ष आज्ञाराम पेड़ीवाल,उतरी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष कमल राठी,बीकानेर तहसील सचिव मदनलाल सारड़ा,बीकानेर शहर सभा अध्यक्ष झूमर सोनी,जिला सांस्कृतिक मंत्री अश्विनी पच्चिसिया,पार्षद अंकित तोषनीवाल,चंद्रकांत राठी सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब