Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

14 नवम्बर 2025,शुक्रवार,बाल दिवस की शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 नवम्बर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-14.11.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

कुछ सरल एवं सहज उपाय जो घर में सुख एवं
लाने में सक्षम् माने जा सकते हैं, उनका परिचय


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………… 14.11.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… ..हेमंत
मास……………………………….. .मार्गशीर्ष
पक्ष……………………………………. कृष्ण
तिथि.. दशमी. रात्रि. 12.50* तक /एकादशी
वार……………………………शुक्रवार

नक्षत्र पू.फाल्गु. रात्रि. 9.21 तक /उ.फाल्गु
चंद्रमा……… सिंह. रात्रि. 3.52* तक / कन्या
योग…. वैधृति.उ.रात्रि. 6.25* तक / विष्कुंभ
करण…………. वणिज. अपरा. 12.08 तक
करण……… विष्टि. रात्रि.12.50* तक / बव


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………..प्रातः 6.49.05 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 5.42.23 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.53.18
रात्रिमान………………………….13.07.24
चंद्रास्त………………….. 2.19.00 PM पर
चंद्रोदय…………………. .2.25.55 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.54 से 12.16 तक(अशुभ)
यमघंट…….अपरा. 2.59 से 4.21 तक(शुभ)
गुलिक……प्रातः 8.11 से 9.32(शुभे त्याज्य)
अभिजित…….. मध्या.11.54 से 12.38 तक
पंचक………………………………….. नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………………..आज है।
दिशा शूल………………………. पश्चिम दिशा
दोष परिहार……. .जौ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..


सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ………….तुला 27°17′ विशाखा 3 ते
सूर्य …………..तुला 27°42′ विशाखा 3 ते
चन्द्र ……. सिंह 19°11′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
बुध * ………वृश्चिक 11°12′ अनुराधा 3 नू
शुक्र ……………तुला 14°43′ स्वाति 3 रो
मंगल ^ ….. वृश्चिक 12°39′ अनुराधा 3 नू
बृहस्पति * ……..कर्क 0°56′ पुनर्वसु 4 ही
शनि * ………मीन 1°12′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …….कुम्भ 20°34′ पूर्वभाद्रपद 1 से
केतु * … .सिंह 20°34′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल……………..प्रातः 6.49 से 8.11 तक
लाभ………………प्रातः 8.11 से 9.32 तक
अमृत……………प्रातः 9.32 से 10.54 तक
शुभ……………अपरा. 12.16 से 1.37 तक
चंचल……………..सायं. 4.21 से 5.42 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ…………… रात्रि. 8.59 से 10.38 तक
शुभ….सायं. 12.16 AM से 1.55 AM तक
अमृत…अपरा.1.55 AM से 3.33 AM तक
चंचल…. पूर्वा. 3.33 AM से 5.11 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )



🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर….


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


08.24 AM तक–पू.फाल्गु—–2——-टा
02.51 PM तक–पू.फाल्गु—–3——-टी
09.21 PM तक–पू.फाल्गु—–4——–टू
03.52 AM तक–उ.फाल्गु—–1——–टे

_राशि सिंह – पाया रजत्


उपरात रात्रि तक–उ.फाल्गु—–2——–टो

राशि कन्या – पाया रजत्__


आज का दिन


व्रत विशेष……………………………..नहीं है।
अन्य व्रत……………………………… नहीं है।
पर्व विशेष…… श्री महावीर स्वामी कल्याणक
दिन विशेष……………….विश्व मधुमेह दिवस
दिन विशेष……… बालदिवस / नेहरू जयंती
पंचक ………………………………… .नहीं है।
विष्टि(भद्रा).अपरा.12.08 से रात्रि.2.50 तक
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
खगोलीय……………………………… .नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है।अमृ.सि.योग…………………………. नहीं है।

सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक……………………….15.11.2025
तिथि…… मार्गशीर्ष कृष्णा एकादशी शनिवार
व्रत विशेष………उत्पन्ना एकादशी (सर्वेषाम)
अन्य व्रत……………………….. वैतरणी व्रत
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष…. श्री पद्म प्रभु पुण्य दिवस (जैन)
दिन विशेष…………….. विश्व COPD दिवस
दिन विशेष……….. झारखण्ड स्थापना दिवस
पंचक ………………………………….नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………………….नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
खगोलीय…………………………….. नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है।अमृ.सि.योग…………………………. नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………………… .नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


घर में सुख शांति और समृद्धि के सफल उपाय

(1)शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार या बुधवार को चमकीले पीले वस्त्र में शुद्ध केसर या कस्तूरी लपेटकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें, घर में सुख-समृद्धी आयेगी और धन की कभी कमी नहीं होगी.

(2)रविपुष्य योग में सफेद पलाश (किंशुक) की जड़ खोद कर लायें और अपनी तिजोरी या जहां जमा धन रखते हैं वहां नवीन सूती सफेद वस्त्र में लपेट कर रखें.

(3)कभी कभी सारे प्रयत्न करने के बाद भी अपेक्षित लाभ नहीं होता तो संभव है आपके घर में या व्यावसायिक स्थल में वास्तुदोष हो..ऐसी स्थिति में घर या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार के ऊपर ठीक मध्य में पन्ना यानी मरकज गणेश जी की कम से कम 313 ग्राम की मूर्ति की स्थापना करवायें..इससे घर की समस्त नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है..घर परिवार में संपन्नता का आगमन होता है।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबीयत काफ़ी समय से ख़राब है। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका संगी आपसे नाराज हो जाएगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज कुछ हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपका संगी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यु)
आज से आप अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह ही आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज असुरक्षा / दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों का झट-से लाभ लें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बातें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब