श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 नवम्बर 2025
बीकानेर में कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल पर 14 से 16 नवंबर तक आयोजित 51वीं जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ जिसमें बालिका वर्ग में रीड़ी की टीम ने फाइनल में लखावार को हराकर खिताब जीता, जबकि बालक वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब लूणकरणसर विजेता रहा। सीताराम सिहाग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया और 14 नेशनल खिलाड़ियों ने दम दिखाया, जिनमें से 7 खिलाड़ी रीड़ी के थे।
समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोडा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मानकचन्द व्यास, सुमित जांगिड़, वीरेंद्र पूनिया, पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरी, ओमप्रकाश भादू (अध्यक्ष अनाज मण्डी डूंगरगढ़), दिलीप सिंह माचरा, सीताराम सियाग, सहीराम आर्य, सुरेश व्यास, कोषाध्यक्ष दिलकान्त माचरा, केवलचन्द मिरोक, दिलीप सिंह, सुरजीत तेवतिया, अमित चौधरी मांगीनाथ सिद्ध, रेखाराम भाम्भू, राम शर्मा रीड़ी, शिवलाल जाखड़ रीड़ी , देवकिशन, मुकेशन नैन,भीराज लेगा और भरत सारण सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
जिला कबड्डी संघ संरक्षक राजेंद्र राठौड़ ने विजेता बालक और बालिका दोनों टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई और राज्य स्तर पर पदक जीतने की अग्रमि शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों टीमें राज्य स्तर पर भी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करेंगी। राज्य स्तर पर जाने से पहले रीड़ी में बालिका टीम का प्रशिक्षक शिविर लगाया गया है।
बालिका टीम इस प्रकार है
रीड़ी की टीम में बेस्ट डिफेंडर आईना सायाच और ममता जाखड़ रही टीम की कप्तान- सुमन दो बार नेशनल खेल चुकी है। रवीना, ( नेशनल मेडलिस्ट ,5 बार नेशनल अंडर 14 आल इंडिया बेस्ट रेडर ) मोनिका ( नेशनल मेडलिस्ट व 4 बार नेशनल ) गुंजन (नेशनल मेडलिस्ट व 3 बार नेशनल ) चैना जाखड़ ( 3 बार नेशनल अंडर 14 राजस्थान की कप्तान और नेशनल मेडलिस्ट) सुमित्रा,ममता,पिंकी और निकिता टीम का हिस्सा रही। टीम का प्रशिक्षण मांगीनाथ जाखड़ और हेतराम जाखड़ द्वारा करवाया जा रहा है।





