Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

20 नवम्बर 2025,गुरुवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

🙏श्री गणेशाय नमः 🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🙏दिनांक – 20 नवम्बर 2025🙏

दिन – गुरूवार
🌤️ विक्रम संवत 2082
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – मार्गशीर्ष
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – अमावस्या दोपहर 12:16 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – विशाखा सुबह 10:58 तक तत्पश्चात अनुराधा
🌤️ योग – शोभन सुबह 09:53 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
🌤️ राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक
🌤️ सूर्योदय – 06:53
🌤️ सूर्यास्त – 05:54
दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
व्रत

पर्व विवरण- मार्गशीर्ष अमावस्या

विशेष – अमावस्या एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

आर्थिक परेशानी रहती हो तो

जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है  गरीबी रहती है – वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (21 नवम्बर 2025 शुक्रवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें  दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :

🌷 ॐ वैश्वा नराय नमः
🌷 ॐ अग्नये नमः
🌷 ॐ हवीर भुजे नमः
🌷 ॐ द्रवीणोदाय नमः
🌷 ॐ समवरताय नमः
🌷 ॐ ज्वलनाय नमः

सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान

शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है। गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है। इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है। इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है। गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है। अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है

सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें। इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें। ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है

विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है
ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें१०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें

दैनिक राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. ऑफिस में वर्कलोड बढ़ सकता है, जिसके लिये ओवरटाइम करना पड़ सकता है. किसी करीबी से ऐसी सलाह मिलेगी जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी. माता आज बच्चों को कुछ मीठा बनाकर खिला सकती हैं. घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता है॥

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन शानदार रहेगा. आपके कार्यों की प्रशंसा लोगों में इत्र की तरह महकेगी. सफलता की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ेंगे. छात्र किसी विषय पर एकांत में विचार करेंगे तो लाभ मिलेगा. कॉस्मेटिक व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होगा. पिता से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. कोई पुरानी चीज मिलने से मन खुश होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई योजनाओं से फायदे मिलेंगे. दोस्तों से बात करके समय अच्छा बीतेगा. परिवारिक मामलों में बड़े-बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा. बैंक में कार्यरत लोगों का काम जल्दी पूरा होगा. लवमेट साथ समय बिताएंगे॥

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन खुशियां लेकर आया है. बिजनेस में बड़ी सफलता मिल सकती है. नया काम शुरू करने की सोच सकते हैं, लेकिन पहले बड़ों की सलाह लें. पारिवारिक मामलों में समर्थन मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. शाम भाई-बहनों के साथ मस्ती में बीतेगी. जीवनसाथी नन्हे मेहमान की खुशखबरी दे सकते हैं।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज ध्यान पूरी तरह काम में सुधार पर रहेगा. सकारात्मक सोच का सही दिशा में फायदा मिलेगा. जो लोग डांस सीखना चाहते हैं, वे सोशल मीडिया से सीखेंगे. घर पर किसी चीज की मरम्मत करानी पड़ सकती है. आज महिलाएं घर के कार्यों से राहत महसूस करेंगी. बच्चे माता-पिता की बात मानेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. दोस्ती सोच-समझकर करें. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. पिता बिजनेस में समर्थन देंगे. लोग आपकी प्रशंसा करेंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. नवविवाहितों को घूमने का मौका मिल सकता है. बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान दें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन फायदेमंद रहेगा. पहले किए गए छोटे कार्यों से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. छोटी सफलताएं लगातार मिलती रहेंगी. ऑफिस के काम करते समय फोकस बनाए रखें. जिम्मेदारी को समझदारी से निभाने में सफल रहेंगे. प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा होगा और रुका पैसा मिलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

बच्चों को करियर में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बड़ों की बात ध्यान से सुनें , फायदा होगा. युवाओं को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है. कारोबार में तरक्की के आसार हैं. राजनीति से जुड़े लोगों को पुराने कार्यों से प्रशंसा मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया समय है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

दिन बेहतरीन रहेगा. करियर बेहतर बनाने की मेहनत रंग लाएगी. संतान की सफलता से घर में खुशी बढ़ेगी. शाम साथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. बच्चे अपनी माता की मदद करेंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक मामलों में शांत रहें. परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. भाई काम में मदद मांग सकते हैं. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मेडिकल छात्रों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. जरूरी कागजों का ध्यान रखें. सेहत की वजह से कोई काम रुक सकता है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

ऑफिस में सहकर्मी व सीनियर आपकी परफॉर्मेंस से खुश रहेंगे. जरूरी काम आसानी से पूरे होंगे. पिता के भरोसे सौंपे गए कार्य अच्छी तरह निभाएंगे. फर्नीचर व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा. परिवार में सब आपके व्यवहार से खुश रहेंगे. बच्चे किसी खिलौने के लिए जिद कर सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आप खुद को बदली भूमिका में महसूस करेंगे. जिम ट्रेनरों को अच्छे ग्राहक मिलेंगे. व्यावसायिक कौशल बढ़ेगा और करियर में आगे बढ़ेंगे. पद और आय बढ़ने के मौके बनेंगे. लवमेट के लिए दिन अनुकूल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब