श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 नवम्बर 2025
उपखड़ के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर पिछ्ले 446 दिन से लगातार ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है । शराब बंदी के लिए न्यायालय द्वारा वोटिंग करवाने के आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा आज तक वोटिंग की तारीख घोषित नहीं करना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब बन्दी के विरुद्ध इस प्रकार का सामुहिक रिकॉर्डेड आंदोलन धीरदेसर चोटियान में चल रहा है । इस सर्दी के मौसम में खुले टेन्ट के नीचे बैठे ग्रामीणों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है । आमजन के सामने बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद सरकार एवं प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहे है । गांव में शराब की भयंकर त्रासदी झेल चुके ग्रामीण 446 दिनों से सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में मजबूती से अब तक खुले मैदान में डटे हुए वोटिंग की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे है ।
यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर स्थानीय अधिकारियों का ध्यान जाना चाहिए, खासकर जब यह एक साल से अधिक समय से जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांगों को संबोधित करने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।
आज धरने पर मनफूल चोटिया, सांवरमल सहू, नारायण मेघवाल, सीताराम, बीरबल सांसी, मोटाराम सांसी, सीताराम मेघवाल, लालाराम एवं किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।





