श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 नवम्बर 2025
श्रीडूंगरगढ़ शहर के कुछ इलाकों में कल सुबह एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जोधपुर डिस्कॉम कर अस्सिटेंट इंजीनियर चंद्रेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ 220 केवी जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य के चलते से धोलिया फीडर व ग़ुसांईसर बड़ा फीडर से सुबह 9:00 से 10:00 के बीच 1 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी जोधपुर डिस्कॉम के अस्सिटेंट इंजीनियर चंद्रेश यादव द्वारा अपील की इन इलाकों के उपभोक्ता कटौती के समय से पूर्व अपना जरूरी कार्य निपटा लेवें।




