Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

मतदाता सूची पुनरीक्षण–2026: बेहतरीन काम करने वाले 20 बीएलओ सम्मानित

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 नवंबर 2025

जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने सम्मानित किया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव, नायब तहसीलदार निर्वाचन सुरेश कुमार और चुनाव शाखा प्रभारी शिव कुमार पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गणना प्रपत्रों का समय से पहले 100% डिजिटाइजेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन

बीएलओ ने तय समय से पहले मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

सम्मानित बीएलओ में लूणकरणसर और खाजूवाला के 5-5, श्रीडूँगरगढ़, बीकानेर पश्चिम और कोलायत के 3-3, जबकि नोखा से 1 बीएलओ शामिल है।

इन बीएलओ को मिला सम्मान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने सूची जारी करते हुए बताया कि सम्मानित बीएलओ इस प्रकार हैं-

  • लूणकरणसर: ओमप्रकाश (भाग-47), छगनलाल (20), ओमप्रकाश (04), राकेश कुमार विश्नोई (114), सुरेंद्र कुमार (186)
  • खाजूवाला: सागर सहगल (60), तिलोका राम (73), इंद्रजीत शर्मा (78), हरखाराम जाट (96), सुरेश कुमार (163)
  • श्रीडूँगरगढ़: इंद्र चंद (200), रामनिवास मीणा (66), देवी लाल छरंग (09)
  • बीकानेर पश्चिम: मोहम्मद सलीम (72), विष्णु कुमार ओझा (155), जितेंद्र चौधरी (27)
  • कोलायत: रामकुमार (94), पूनमचंद (183), सत्यनारायण (214)
  • नोखा: जगराम जाट (173)

अब तक 66 बीएलओ पूरा कर चुके हैं 100% कार्य

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 66 बीएलओ पूरी तरह डिजिटाइजेशन पूरा कर चुके हैं।
आगे के कार्यक्रमों में इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

अन्य बीएलओ की मदद करने की अपील

समारोह के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित बीएलओ से कहा

अब आप अपने क्षेत्र में बाकी बीएलओ की मदद करें। यह कार्य तभी समय पर पूरा होगा, जब सभी मिलकर एक टीम की तरह काम करेंगे।”

पहले भी मिल चुका है सम्मान

गौरतलब है कि इससे पहले 20 नवंबर को दो बीएलओ – जीव राज सिंह और हुकुमचंद सैन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा VC के माध्यम से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब