Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

हेल्पिंग हैंड्स द्वारा 328 विद्यार्थियों को बस्ता व लेखन सामग्री का वितरण, बच्चों में छाई खुशियां

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 नवंबर 2025

हेल्पिंग हैंड्स, सूरत के सहयोग से शुक्रवार प्रात: 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर, श्रीडूॅंगरगढ़ के प्रार्थना प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधीनस्थ दो प्राथमिक विद्यालयों सहित कक्षा 1-12 के जरूरतमंद कुल 328 विद्यार्थियों को बस्ता व लेखन सामग्री का वितरण किया गया।

हेल्पिंग हैंड्स, सूरत- जो कि राजस्थान के 42 मूल निवासियों द्वारा संचालित एक सामाजिक संगठन है। पिछले 14 वर्षों से शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों व महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों में सेवा कार्यों के बाद संगठन ने अब राजस्थान में अपनी शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ उपखंड की अपनी जन्मभूमि लिखमादेसर से की है।

प्राचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने बताया कि इस नेक कार्य के निमित्त बने संगठन सदस्य तेजकरण धाड़ेवा के प्रयासों से यह पुण्य कार्य हुआ है। धाड़ेवा की प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय में सम्पन्न हुई है। इसलिए उन्होंने अपने गांव एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने की पहल की।

विद्यालय उत्सव प्रभारी व प्राध्यापक भगवती ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राधेश्याम सिद्ध की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसमें मंचासीन अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों को बस्ता, चार रजिस्टर, पेन-पेंसिल सहित अन्य लेखन सामग्री प्रदान की गई, जिसे पाकर  बच्चे उत्साहित नजर आए‌।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय प्रभारी धनेश सैनी व उर्मिला चौधरी, ग्रामवासी मदन मेघवाल , देवाराम ज्याणी, ओमनाथ सिद्ध, गोविन्द तिवारी, नोरतन जोशी, जसनाथी नवयुवक मंडल से बनवारी लाल पारीक सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब