श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 नवम्बर 2025
फुटवियर एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें घनश्याम आलवानी (जूली) को अध्यक्ष, गणपतराम रैगर को उपाध्यक्ष, सांवरमल डाबी को मंत्री, रामप्रताप महिया को संगठन मंत्री, छत्रमल जैन को सचिव बनाया गया। वहीं उमाशंकर लालवानी और गौरव वासवानी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में तय हुआ कि एसोसिएशन अब हर माह के अंतिम रविवार को पूर्णतया अवकाश रहेगा और उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही (जुर्माना) लागू हो जो कार्यकारणी द्वारा तय किया जाएगा पदाधिकारियों ने कहा कि फुटवियर व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर काम करेंगे ।




