श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 दिसम्बर 2025
राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों की विस्तृत आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। उन्होंने नेत्रदान के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। शिविर के दौरान शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

महाविद्यालय के प्राचार्य भगवानाराम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए ऐसे शिविर जरूरी हैं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीनाक्षी कुमावत ने मेडिकल टीम और सहयोगियों का आभार जताया। शिविर में कॉलेज स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।




