श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 दिसंबर 2025
सेसोमूँ स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महेश राजोतिया, जॉन चेयरपर्सन, लायंस क्लब, श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेसोमूं के पूर्व छात्र एवं सफल उद्यमी दीपक कर्वा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्कूल के चार सदनों एमराल्ड, रूबी, सैफायर और टोपाज के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और जोश के साथ भाग लिया।


मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल जीवन का आइना है, जो अनुशासन, धैर्य एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने हार–जीत को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे खेल को सदैव खेल की भावना से खेलें और अपने प्रदर्शन को निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास करते रहें।

विशिष्ट अतिथि ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालयी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज जो भी मुक़ाम मैंने हासिल किया है, उसके पीछे सेसोमूं की शिक्षा, संस्कार और मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुब्रत कुंडू और विद्यालय संचालन समिति के सदस्य महावीर माली,सुभाष शास्त्री, स्कूल प्रबंधक अजीतसिंह परिहार, सीईओ घनश्याम गौड़ एवं बालकराम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न तरह की रेस, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो जैसे खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

पहले दिन के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को होगा, जिसमें फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।








