Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

6 दिसंबर 2025,शनिवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏🏾जय श्री गणेशाय नमः🙏🏾

🙏🏾जय श्री कृष्णा🙏🏾

🕉️आज का  पंचांग-06.12.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

शनि रत्न नीलम धारण से होने वाले हानि-लाभ
पूरी जानकारी पूरी प्रामाणिकता के साथ


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक……………….. ..06.12.2025
कलियुग संवत्……………………….. .5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………. .1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन………………………………….. दक्षिण
गोल………………………. …………. .दक्षिण
ऋतु…………………………………… .हेमंत
मास……………………………………. ..पौष
पक्ष……………………………………. ..कृष्ण
तिथि…… .द्वितीया. रात्रि. 9.26 तक / तृतीया
वार………………………………….. शनिवार नक्षत्र………मृगशिरा. प्रातः 8.49 तक/ आर्द्रा
चंद्रमा……………… .मिथुन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….. शुभ. रात्रि. 11.45 तक / शुक्ल
करण…………….. तैत्तिल. पूर्वा. 11.07 तक
करण……….. गर. रात्रि. 9.26 तक / वणिज


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. .प्रातः 7.04.58 पर
सूर्यास्त………………….. सायं. 5.40.03 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.35.05
रात्रिमान……………………….. ..13.25.36
चंद्रोदय………………….. 7.04.14 PM पर
चंद्रास्त…………………… 7.36.24 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.44 से 11.03 तक(अशुभ)
यमघंट…… अपरा. 1.42 से 3.01 तक(शुभ)
गुलिक……प्रातः 7.05 से 8.24(शुभे त्याज्य)
अभिजित…. मध्या.12.01 से 12.44 (शुभ)
पंचक……………………………………नहीं है
हवन मुहूर्त………………………..आज नहीं है
दिशाशूल………………………….. .पूर्व दिशा
दोष परिहार….. उड़द का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है।यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं।और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसी तरह भद्रा फल विचार करें


✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ………. वृश्चिक 19°33′ ज्येष्ठा 1 नो
सूर्य ……….. वृश्चिक 19°57′ ज्येष्ठा 1 नो
चन्द्र ……… मिथुन 5°35′ मृगशीर्षा 4 की
बुध ………. तुला 29°30′ विशाखा 3 ते
शुक्र ^ …. वृश्चिक 12°22′ अनुराधा 3 नू
मंगल ^ …… वृश्चिक 28°52′ ज्येष्ठा 4 यू
बृहस्पति * . .मिथुन 29°58′ पुनर्वसु 3 हा
शनि ………..मीन 1°5′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …….कुम्भ 19°24′ शतभिषा 4 सू
केतु * .. सिंह 19°24′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


अमृत…………….प्रातः 8.24 से 9.44 तक
शुभ…………..अपरा. 12.23 से 1.42 तक चंचल…………..अपरा. 1.42 से 3.01 तक
लाभ……………अपरा. 3.01 से 4.21 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ……… सायं-रात्रि. 5.40 से 7.21 तक
शुभ…………… रात्रि. 9.01 से 10.42 तक
अमृत…..रात्रि. 10.42 से 12.23 AM तक
चंचल..रात्रि.12.23 AM से 2.04 AM तक
लाभ….रात्रि. 5.25 AM से 7.06 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


08.49 AM तक—मृगशिरा—-4——की_______

राशि मिथुन - पाया स्वर्ण

_________________________________

02.07 PM तक——आर्द्रा—-1——-कू
07.27 PM तक——आर्द्रा—-2——-घ
12.49 AM तक——आर्द्रा—-3——-ङ
06.13 AM तक——आर्द्रा—-4——-छ
उपरात रात्रि तक—-पुनर्वसु—–1——के

राशि मिथुन – पाया रजत


आज का दिन


व्रत विशेष……………………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…………………………… .नहीं है।
दिन विशेष………….. नागरिक सुरक्षा दिवस
पंचक …………………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय…….. वृश्चिके बुध. रात्रि. 8.44 पर
सर्वा.सि.योग………………………… नहीं है।अमृ.सि.योग………………….. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग…………………. आज नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक……………………… .07.12.2025
तिथि…………… पौष कृष्णा तृतीया रविवार
व्रत विशेष…. पौषी चतुर्थी(चंद्रो. 8.14 रात्रि)
अन्य व्रत……………………………… नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष… सशस्त्र सेना झंडा दिवस दिवस
दिन विशेष………… नागरिक विमानन् दिवस
पंचक ………………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…प्रातः 7.51 से रात्रि. 6.25 तक
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय… मूले धनुषि भौम. रात्रि. 8.17 पर
रविपुष्य योग…. रात्रि. 4.12* से रात्रि. पर्यंत
सर्वा.सि.योग………………………… . नहीं है।अमृ.सि.योग………………….. . आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग…………………. . आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


शनि रत्न नीलम धारण से होने वाले हानि-लाभ
पूरी जानकारी पूरी प्रामाणिकता के साथ

इस रत्न को पहनने से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, सिर्फ इन राशि के लोगों के लिए ही होता है लाभदायक..

नीलम रत्न जिस जातक को सूट करता है उसे रंक से राजा बना देता है, लेकिन अगर किसी के लिए शुभ फलदायी नहीं है तो उसे राजा से रंक बनते भी देर नहीं लगती. जानें इसके फायदे और नुकसान.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में जब ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कई तरह की परेशानियों में घिर जाता है. उसे बीमारी, धन हानि, मानसिक अशांति, असफलता और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं घेर लेती हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र उन लोगों को कुछ रत्न धारण करने की सलाह देता है. इन्हीं रत्नों में से एक है नीलम रत्न. कहते हैं कि नीलम रत्न अगर किसी को सूट करता है तो उसे रंक से राजा बना देता है. यह रत्न शनि देव को समर्पित है. इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता. लेकिन अगर नीलम किसी को सूट नहीं करता तो ये राजा से रंक बनाने में भी देर नहीं लगाता. ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न धारण करने से पहले कुंडली दिखाकर ज्योतिष की सलाह लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं नीलम रत्न पहनने के फायदे और किस राशि के लिए अच्छा होता है नीलम.

नीलम रत्न के फायदे

रत्नशास्त्र के अनुसार अगर किसी को नीलम सूट करता है तो उसके फायदे एकदम दिखने लगते हैं. नीलम पहनने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. धन लाभ होने लगता है. साथ ही, नौकरी और व्यापार में तरक्की होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.

नीलम रत्न के नुकासन

रत्न शास्त्र का कहना है कि नीलम हर किसी को शुभ फल नहीं देता. जिन लोगों को ये शुभ फल नहीं देता उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाना करना पड़ता है. धन हानि होने लगती हैं. या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

यूं पहचाने नीलम शुभ है या नहीं

रत्न शास्त्र का कहना है कि नीलम को धारण करने से पहले उसको तकीया के नीचे रखकर सोएं. अगर आपको रात में कोई बुरा स्वप्न आता है तो समझ लें कि ये आपके लिए शुभ फल दायी नहीं हैं. वहीं, अगर आपको अच्छी गहरी नींद आती है तो ये शुभ फल दायी है. इसके साथ ही, अगर इसे धारण करने के बाद कुछ अशुभ घटना होती है, तो इसे तुरंत उतार दें.

इन राशि के लोगों के लिए फायदेमंद

वृषभ राशि के जातक बिना किसी संदेह नीलम रत्न धारण कर सकते हैं. लेकिन फिर भी एक बार पहनने से पहले अपने ज्योतिष से कुंडली दिखाना जरूरी होता है. वहीं, कन्या राशि के जातकों को नीलम धारण करने से न फायदा होगा और न ही नुकसान. वहीं, तुला राशि के जातकों के लिए भी नीलम शुभ फलदायी है. मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न से ज्यादा शुभ और कोई रत्न नहीं हो सकता. कुंभ राशि के लिए भी नीलम उत्तम रत्न में से एक है।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज दोस्तों की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज धन का आगमन आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको भारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है। आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा। आज मौसम के मिजाज की तरह ही दिन में कई बार आपका मिजाज भी बदल सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। ऑफिस में आज बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का उपयोग कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज के दिन झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। मुश्किलों के दिन अब खत्म हो गए हैं। अब आपको अपने जीवन को नई दिशा देने के बारे में विचार करना चाहिए।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का उपयोग करें, जो पहले से आपके पास हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। साथी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आप अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। आज किसी शादी में जा सकते हैं, वहां शराब का सेवन करना आपके लिए घातक हो सकता है।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब