Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

सेसोमूँ स्कूल में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का सफल समापन

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025

श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूँ स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का सफल और शानदार समापन हुआ। दूसरे दिन भी उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस स्पोर्ट्स मीट में चारों सदनों—एमराल्ड, रूबी, सैफायर और टोपाज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में पूरे जोश और समर्पण के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिता में रिले रेस, हर्डल्स रेस, ट्रिपल जंप, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

स्कूल के चेयरमैन  जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुब्रत कुंडू, एकेडमिक कॉर्डिनेटर फरियाद अली, प्रबंधक  अजीतसिंह परिहार और सीईओ  घनश्याम गौड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मूंधड़ा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए बच्चों को खेलकूद और दौड़ जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल और योग शिक्षक बीरेश राजपूत ने कड़ी मेहनत और समर्पण से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाउस मास्टर्स और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

स्पोर्ट्स मीट के समापन पर सैफायर हाउस ने 486 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। रूबी हाउस ने 376 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि टोपाज हाउस 373 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंत में प्राचार्य  कुंडू ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों, शिक्षकों, छात्रों और समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब