श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 दिसंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के जागरूक युवाओं ने खोए हुए किशोर को अपनो से मिलाकर एक परिवार की खुशियां लौटाई बिहार से एक किशोर अपनो से बिछड़कर भटकता हुआ श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गया। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पंडित नंदकिशोर छंगाणी किसी काम से रेलवे स्टेशन से जा रहे थे तभी उनकी नजर इस बच्चे पर पड़ी और उन्होनें इसकी सूचना मां करणी सेवा ग्रुप के सदस्य गोभक्त आनंद जोशी को दी। सूचना मिलते ही आनंद जोशी ने बिना किसी देरी किये अपनी टीम के साथी श्याम गिरी और सुभाष जावा को सूचना दी जिस पर सुभाष जावा मौके पर पहुँचे और बच्चे को अपने साथ घूम चक्कर पर लेकर आए आनंद जोशी ने बताया घुमचक्कर पहुँचने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में लेकर गए वहां पर किशोर से पूछताछ कर सोशल मीडिया पर लाइव चलाया जिस पर उनको कुछ रिस्पॉन्स मिला जागरूक लोगो ने कुछ नंबर भी बताएं तब नन्दकिशोर छंगाणी और जुगल किशोर ने बालक के गांव वालों से बिहारी भाषा मे बातचीत कर परिवार से सम्पर्क किया और शनिवार सुबह किशोर के परिवार वाले श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे जिसको पुलिस की मौजूदगी में परिवार वालो को सुपुर्द किया। बालक को पाकर परिवार वालो का खुशी का ठिकाना नही रहा। परिवार वालो ने बताया कि किशोर कुछ दिनों से दिमागी अवस्था से बीमार है। जिसके कारण से घर निकल जाता है। इस पर आनंद ने किशोर को समझाया जिस पर बालक ने माफी मांगी और कहा कि अब वह नही बिन बताए घर से नही निकलेगा। परिवार वालो ने मां करणी सेवा ग्रुप के सदस्यों व आनंद जोशी का आभार जताया आनंद ने बातया की किसी बिछड़े हुए अपनों से मिलाकर बहुत ख़ुशी मिलती है। आनंद जोशी ने सोशल मीडिया परिवार का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की सोशल मीडिया की ताकत से आज किशोर अपनो से मिल पाया। आनंद ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन हर वक्त सेवादारों की मदद करते है।





