श्रीडूंगरगढ़ टूडे 10 दिसंबर 2025
प्रवासी राजस्थानी दिवस का पहला बड़ा आयोजन बुधवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में अहम है।

कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) रामगोपाल सुथार मौजूद रहे।वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और टाटा पावर के सीईओ व एमडी प्रवीर सिन्हा ने राजस्थान में निवेश, उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग हुई। साथ ही राज्य सरकार की पहल पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ का विमोचन किया गया। आयोजन की शुरुआत प्रदेश की विकास यात्रा और सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों को दर्शाने वाली ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई। इसके बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया।

उद्घाटन सत्र में राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के भावनात्मक जुड़ाव और साझा विरासत को दर्शाने वाली एक विशेष फिल्म भी दिखाई गई।







