श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 दिसंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल के हेल्थ क्लब द्वारा शेरमल सोनादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को विद्यालय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

विद्यालय के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा के मार्गदर्शन व प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में बजाज आई हॉस्पिटल, चूरू से आए चिकित्सकों एवं सेवा प्रदाताओं का तिलकार्चन कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

शिविर में डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. हाकिम अली, व्यवस्थापक श्यामसुंदर बजाज एवं श्रीमती नीतू सहित बजाज आई हॉस्पिटल, चूरू की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों, अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से नेत्रों की जांच कर कुल 130 लाभार्थियों को आवश्यक परामर्श दिया गया तथा निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।
विद्यालय प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं। अभिभावकों व आगंतुकों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन और हेल्थ क्लब का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने बताया कि भविष्य में भी समाजहित में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हों।





