श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 दिसंबर 2025
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान महिला नीति 2021 के अन्तर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विधार्थियों को कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर, कृषि संबंधी ऋण व विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने विद्यार्थियों को इस विषय पर जानकारी दी। और बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
इस कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




