Menu
पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  |  सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  | 

16 दिसंबर 2025,मंगलवार,मल मास प्रारंभ, जानें मल-मास के बारे में साथ ही देखें  आज का पंचांग व राशिफल और कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 दिसंबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏🏾जय श्री गणेशाय नम🙏🏾

🙏🏾जय श्री कृष्णा🙏🏾

🕉️आज का पंचांग-16.12.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

16 दिसंबर से खरमास आरंभ हो रहा है इसमें धन प्राप्ति व सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए उपाय


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….16.12.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… .हेमंत
मास………………………………………पौष
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि…द्वादशी. रात्रि. 11.58 तक / त्रयोदशी
वार………………………………….मंगलवार नक्षत्र….स्वाति. अपरा. 2.10 तक / विशाखा
चंद्रमा……………….. तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग….. अतिगंड. अपरा.1.22 तक / सुकर्मा
करण……………..कौलव. प्रातः 10.38 तक
करण……… तैत्तिल. रात्रि. 11.58 तक / गर


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………..प्रातः 7.11.24 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 5.42.54 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.31.30
रात्रिमान………………………….13.29.04
चंद्रास्त………………….. 2.52.36 PM पर
चंद्रोदय…………………..4.44.15 AM पर
राहुकाल. अपरा. 3.05 से 4.24 तक(अशुभ)
यमघंट…….प्रातः 9.49 से 11.08 तक(शुभ)
गुलिक..अपरा. 12.27 से 1.46(शुभे त्याज्य)
अभिजित….. मध्या.12.06 से 12.48 (शुभ)
पंचक………………………………….. नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………………… आज है।
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… गुड़ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है।यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं। और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।इसी तरह भद्रा फल विचार करें


सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ………… वृश्चिक 29°37′ ज्येष्ठा 4 यू
सूर्य ………………….. धनु 0°7′ मूल 1 ये
चन्द्र ……………तुला 16°34′ स्वाति 3 रो
बुध ………. . वृश्चिक 11°9′ अनुराधा 3 नू
शुक्र ^ ……….वृश्चिक 24°57′ ज्येष्ठा 3 यी
मंगल ^ …………….धनु 6°22′ मूल 2 यो
बृहस्पति * …. मिथुन 29°3′ पुनर्वसु 3 हा
शनि …….. .मीन 1°18′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………कुम्भ 18°52′ शतभिषा 4 सू
केतु * ….सिंह 18°52′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️

भौतिक वस्तुओं व अन्न-धन की कमी से उबरने के लिए खरमाह में डूबते आदित्य की आराधना से लाभ होता है। ऐश्वर्य और सम्मान के अभिलाषियों को खरमास में ब्रह्म मुहूर्त में भास्कर की आराधना करनी चाहिए। मोक्ष मुक्ति के इच्छुक लोगों को इस समय में गुरु की सेवा और अधिक से अधिक ध्यान और आकाशीय ध्वनि सुनने का अभ्यास अनिवार्य रूप से करना चाहिए।


चंचल…………. प्रातः 9.49 से 11.08 तक
लाभ………….पूर्वा. 11.08 से 12.27 तक
अमृत…………अपरा. 12.27 से 1.46 तक
शुभ…………….अपरा. 3.05 से 4.24 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ……………..रात्रि. 7.24 से 9.05 तक
शुभ…….रात्रि. 10.46 से 12.27 AM तक
अमृत..रात्रि.12.27 AM से 2.09 AM तक
चंचल….रात. 2.09 AM से 3.50 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर….


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


  1. 23 AM तक—-स्वाति—-3——–रो
    02.10 PM तक—–स्वाति—-4——-ता राशि तुला – पाया रजत्

08.54 PM तक–विशाखा—-1——–ती
03.40 AM तक.. विशाखा—-2——–तू
उपरात रात्रि तक–विशाखा—-3——- -ते

राशि तुला – पाया ताम्र


आज का दिन


व्रत विशेष………………………….. ..नहीं है।
अन्य व्रत…………………………… …नहीं है।
पर्व विशेष……………………………..नहीं है।
दिन विशेष………….. दिसम्बर विजय दिवस
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………………….. आज है।
खगोलीय………………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है ।अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग……………………आज नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक……………………….17.12.2025
तिथि…………. पौष कृष्णा त्रयोदशी बुधवार
व्रत विशेष……………………………. प्रदोष
अन्य व्रत……………………………… नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष…………… राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस
दिन विशेष………………..राइट ब्रदर्स दिवस
विष्टि(भद्रा)……..रात्रि. 2.33* से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय………………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है।अमृ.सि.योग……..सायं. 5.11 से रात्रि. पर्यंत

सिद्ध रवियोग……………………आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥 वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


16 दिसंबर से खरमास आरंभ हो रहा है इसमें धन प्राप्ति व सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए उपाय

जानें खरमास को लेकर मान्यता और इसका प्रभाव

(1) जाड़े के परवान चढ़ते मौसम से जब धीरे-धीरे कोहरे की कोपलें फूटती हैं और गुनगुनी धूप के बीच जब सिहरन बढ़ने लगती है तब अचानक शुभ और मांगलिक कार्य थम जाते हैं, शादी ब्याह का मुहूर्त खो जाता है। यह कालखंड यानी दिसंबर का उत्तरार्ध और जनवरी का पूर्वार्ध भारतीय मान्यताओं में खरमास कहलाता है। आइए जानते हैं खरमास के बारे में सबकुछ….

(2)क्या है ये खरमास?

खर का अर्थ है कर्कश, गधा, क्रूर या दुष्ट। सीधे-सीधे कहें, तो अप्रिय महीना। इस माह में महत्वपूर्ण ऊर्जा स्रोत सूर्य निस्तेज और क्षीणप्राय हो जाता है। सूर्य 16 दिसंबर को जब वृश्चिक राशि की यात्रा समाप्त करके धनु राशि में लंगर डालेंगे, खरमास का आगाज होगा। अनोखी बात यह है कि देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन में जब सूर्य चरण रखते हैं, वह काल खंड सृष्टि के लिए सोचनीय हो जाता है। यह जीव और जीवन के लिए उत्तम नहीं माना जाता। शुभ कार्य इस काल में वर्जित कहे जाते हैं, क्योंकि धनु बृहस्पति की आग्नेय राशि है। इसमें सूर्य का प्रवेश विचित्र, अप्रिय, अप्रत्याशित परिणाम का सबब बनता है। अंतर्मन में नकरात्मकता प्रस्फुटित होने लगती है।

(3) खरमास का खरा प्रभाव

मार्गशीर्ष को अर्कग्रहण भी कहते हैं। इसका अपभ्रंश अर्गहण है, अर्कग्रहण एवं पौष का संगम है खरमास। इस दौरान सूर्य की रश्मियां दुर्बल होकर शक्तिहीन हो हो जाती हैं तथा नाना प्रकार के झमेलों का सूत्रपात करती हैं। सविता अर्थात सूर्य के धनु राशि के दरीचों से झांकते ही राशि के मालिक बृहस्पति अपने मूल स्वभाव के विपरीत आचरण करने लगते हैं। इस राशि में भास्कर के कदम पड़ते ही मानव मस्तिष्क में तमाम खुराफातें उपजती हैं। गुरु तेजहीन होकर बेअसर दृष्टिगोचर होने लगता हैं और मानव सृष्टि में आतंक, भय और अजीब परिस्थितियों का सृजन होता है। कई बड़े कांड जैसे कंधार हाइजैक और विदेशों में गोलाबारी जैसी आतंकवादी घटनाएं इसी दौरान हुई हैं। कहते हैं कि इस माह में मृत्यु होने पर व्यक्ति नरकगामी होता है।

(4) खरमास की पौराणिक मान्यताएं

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में सूर्य के रथ के साथ महापद्म और कर्कोटक नाम के दो नाग, आप तथा वात नामक दो राक्षस, तार्क्ष्य एवं अरिष्टनेमि नामक दो यक्ष, अंशु व भग नाम के दो आदित्य, चित्रांगद और अरणायु नामक दो गन्धर्व, सहा तथा सहस्या नाम की दो अप्सराएं और क्रतु व कश्यप नामक दो ऋषि संग संग चलते हैं।

(5)आत्म कल्याण का द्योतक

मार्गशीर्ष और पौष का संधिकाल स्वयं में बेहद विशिष्ट है। यह माह आंतरिक कौशल और बौद्धिक चातुर्य से शीर्ष पर पहुंचने का मार्ग प्रकट करता है। इस दौरान यदि बाह्य जगत के बाहरी कर्मों से निर्मुक्त होकर, स्वयं में प्रविष्ट होकर खुद को तराशा, निखारा एवं संवारा जाए, तो व्यक्ति उत्कर्ष का वरण करता है।

(6) मांगलिक कार्य अमांगलिक फल

धनु राशि की यात्रा और पौष मास के संयोग से देवगुरु के स्वभाव में अजीब सी उग्रता के कारण इस मास के मध्य शादी-विवाह, गृह आरंभ, गृहप्रवेश, मुंडन, नामकरण आदि मांगलिक कार्य अमांगलिक सिद्ध हो सकते हैं। इसीलिए शास्त्रों ने इस माह में इनका निषेध किया हैं।

(7)सूर्य उपासना से बदलें जीवन

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, सूर्य अकेले ही सात ग्रहों के दुष्प्रभावों को नष्ट करने का सामर्थ्य रखते हैं। दक्षिणायन होने पर सूर्य के आंतरिक बल में कमी से अवांछित झमेलों का सूत्रपात होता है। पर उत्तरायण होते ही सूर्य नारायण समस्त ग्रहों के तमाम दोषों का उन्मूलन कर देते हैं। अतः दैविक, दैहिक और भौतिक कष्टों से मुक्ति के लिए दिनकर की उपासना असरदार मानी गई है। मोक्ष मुक्ति के इच्छुकों को गुरु सेवा, ध्यान, उपासना एवं आकाशीय ध्वनि सुनने का अभ्यास करना चाहिए।

(8) ऐसे लोगों के लिए शुभ रहेगी सूर्य की पूजा

बेरोजगारों, मुकदमे में फंसे लोगों, प्रमोशन की चाहत रखने वालों, अटके हुए पैसे को वापस पाने वालों और राजनीति में झंडा बुलंद करने के आकांक्षियों, ह्रदय रोगों के साथ अनेक विकारों से ग्रस्त व त्रस्त लोगों को इस कालखंड में रक्त वर्ण के उगते मार्तण्ड की उपासना की सलाह दी जाती है। मान्यताएं कहती हैं कि जिनका बार-बार अपमान होता हो, कोई कलंक लग चुका हो, मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड़ता हो, या पक्षाघात, ब्रेन ट्यूमर या मानसिक समस्याओंसे पीड़ा मिल रही हो, जीवन कर्ज के दुष्चक्र में फंस गया हो, बार-बार अपमान का घूंट पीना पड़ता हो या बारम्बार पराजित होना पड़ता हो उन्हें इस संधिकाल में अभिजीत मुहूर्त में दिवाकर की उपासना करनी चाहिए।

(9)इसलिए करें सूर्य की उपासना

भौतिक वस्तुओं व अन्न-धन की कमी से उबरने के लिए खरमाह में डूबते आदित्य की आराधना से लाभ होता है। ऐश्वर्य और सम्मान के अभिलाषियों को खरमास में ब्रह्म मुहूर्त में भास्कर की आराधना करनी चाहिए। मोक्ष मुक्ति के इच्छुक लोगों को इस समय में गुरु की सेवा और अधिक से अधिक ध्यान और आकाशीय ध्वनि सुनने का अभ्यास अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

(10) इस काल का नाम कैसे पड़ा खरमास?

खरमास नाम के प्रचलन में एक कथा प्रचलित है। प्रभाकर यानी सूर्य देव अपने सप्त अश्वों के घोड़ों के रथ में भ्रमण कर रहे थे। घोड़ों की प्यास बुझाने के लिए एक सरोवर के पास उन्होंने रथ को रोका और अश्वों को जल अर्पित किया। जलग्रहण करने के पश्चात घोड़ों को आलस्‍य आ गया और वो निद्रा के आगोश में चले गए। तब रविदेव को अहसास हुआ कि उनके रुकने से सृष्टि की निरंतरता व गतिशीलता प्रभावित हो सकती है। तभी अंशुमाली यानी सूर्यनारायण को उस जलाशय के किनारे गर्दभ दिखाई दिए। भानुदेव ने उन गधों को अपने रथ में बांध लिया। दिनेश देव पूर्ण मास भर निस्तेज होकर मंद रफ्तार से रासभ यानी गधों के खर रथ पर सवार रहे। खर की सवारी के कारण इस महीने को खरमास कहा गया।


आज का राशिफ़ल

मेष (चूचे चो ला लीलू ले लो अ)
आज अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको लाभ हो सकता है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज के दिन सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज का दिन हँसी की चमक से भी उजला है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप कुछ भी सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। किसी से आँखें चार होने की काफ़ी संभावना है। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज किसी दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपके पिता आपको जायदाद से बेदख़ल करने की कह सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपके र्यदोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। संभव है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होने से खुशियां भरपूर रहेगी। आप अपने भविष्य को लेकर सुनहरे सपने देखेंगे। जीवनसाथी को नई नौकरी प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति आपकी टेंशनों को बढ़ा सकती है, इसलिए आप किसी को धन उधार लेने से बचें और किसी से कोई वादा किया था, तो वह भी आपको मुश्किल देगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कारोबार में बढ़िया रहने वाला है। आप अपने विरोधियों को भी परास्त करने में कामयाब रहेंगे और आपको अच्छे बुरे की पहचान रहेगी, इसलिए आप किसी काम में बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ेंगे। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसके भी दूर होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब