श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 दिसंबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में बुधवार को गौशाला के गौ भक्त पंडित रामनिवास सारस्वत निवासी शेरेरां हाल सूरत (प्रखर ज्योतिष) पंडित बनवारी लाल पारीक श्रीडूंगरगढ़, पंडित ओमप्रकाश रीड़ी हाल सूरत, पंडित राज कुमार रीड़ी हाल सूरत, पंडित सुनील कुमार जाजड़ा दुलचासर ने सामूहिक रूप से 500,500 रुपए की पावन राशि समर्पित कर आज गौशाला में खरमास के अवसर पर गौ माताओं के लिए गर्म मीठी लापसी का भोग गौ माताओं को लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं के परिवारों के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।





