श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 दिसंबर 2025
देराजसर गांव में समाजसेवी मूलचंद भादू की तृतीय पुण्यतिथि पर आगामी 21 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन देराजसर नवयुवक मंडल के सौजन्य से आयोजित हो रहा है। शिविर का आयोजन देराजसर चोपड़ा सती दादी ट्रस्ट भवन में होगा। गुरुवार को शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारीलाल मैया कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष विशनाराम सियाग कांग्रेस शहर अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू, युवा नेता कृष्ण गोदारा सहित कई अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों ने पुण्यतिथि पर दिवंगत मूलचंद भादू की स्मृति में होने वाले रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए युवाओं को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि रक्तदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है।





