Menu
सुबह की देश और राज्यों से बड़ी ख़बरें एक साथ  |  16 जनवरी 2026,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  | 

19 दिसंबर 2025,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 दिसंबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏🏾जय श्री गणेशाय नमः🙏🏾

🙏🏾जय श्री कृष्णा 🙏🏾

🕉️आज का  पंचांग-19.12.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

ऋण की हिंदू धर्म शास्त्र सम्मत् परिभाषा एवं
एक सटीक प्रामाणिक विश्लेषण


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….19.12.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… .हेमंत
मास………………………………………पौष
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि.अमावस्या.उ.रात्रि.7.13* तक/प्रतिपदा
वार………………………………….. शुक्रवार नक्षत्र………. ज्येष्ठा. रात्रि. 10.51 तक/ मूल
चंद्रमा……..वृश्चिक. रात्रि. 10.51 तक / धनु
योग…………..शूल. अपरा. 3.46 तक / गंड
करण……….चतुष्पद. सायं-रात्रि. 6.07 तक
करण…..नाग. उ.रात्रि. 7.13* तक/किंस्तुघ्न


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………..प्रातः 7.13.05 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 5.44.11 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 10.31.05
रात्रिमान………………………….13.29.25
चंद्रास्त………………….. 5.00.17 PM पर
चंद्रोदय………………….. 7.28.08 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.11.10 से 12.29 तक(अशुभ)
यमघंट…….अपरा. 3.06 से 4.25 तक(शुभ)
गुलिक……प्रातः 8.32 से 9.51(शुभे त्याज्य)
अभिजित…. .मध्या.12.08 से 12.50 (शुभ)
पंचक…………………………………..नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार……. जौ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं।और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसी तरह भद्रा फल विचार करें।


✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ……………. .धनु 2°44′ मूल 1 ये
सूर्य ……………… धनु 3°11′ मूल 1 ये
चन्द्र ………वृश्चिक 22°12′ ज्येष्ठा 2 या
बुध …….वृश्चिक 15°19′ अनुराधा 4 ने
शुक्र ^ …….वृश्चिक 28°44′ ज्येष्ठा 4 यू
मंगल ^ ………… धनु 8°38′ मूल 3 भा
बृहस्पति * मिथुन 28°43′ पुनर्वसु 3 हा
शनि …….मीन 1°25′ पूर्वभाद्रपदा 4 दी
राहू * ……कुम्भ 18°43′ शतभिषा 4 सू
केतु * . सिंह 18°43′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल……………प्रातः 7.13 से 8.32 तक
लाभ…………….प्रातः 8.32 से 9.51 तक
अमृत………….प्रातः 9.51 से 11.10 तक
शुभ………….अपरा. 12.29 से 1.48 तक
चंचल……………सायं. 4.25 से 5.44 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ…………..रात्रि. 9.07 से 10.48 तक
शुभ..रात्रि. 12.29 AM से 2.10 AM तक
अमृत..रात्रि. 2.10 AM से 3.51 AM तक
चंचल..रात्रि. 3.51 AM से 5.32 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर….


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


09.30 AM तक—-ज्येष्ठा—2——–या
04.10 PM तक—-ज्येष्ठा—3——–यी
10.51 PM तक—-ज्येष्ठा—4———यु

राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_


05.29 AM तक——मूल—1———ये
उपरात रात्रि तक——मूल—2———यो

राशि धनु – पाया ताम्र_


आज का दिन


व्रत विशेष…………………………….नहीं है।
अन्य व्रत………………………………नहीं है।
पर्व विशेष…………………………… नहीं है।
दिन विशेष……. देवपितृ प्रयोजन अमावस्या
दिन विशेष…….गोवा दमन् दीव मुक्ति दिवस
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………………आज नहीं है।
खगोलीय….. ज्येष्ठायां बुध. रात्रि. 6.08* पर
सर्वा.सि.योग………………….. आज नहीं है। अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक……………………….20.12.2025
तिथि…….पौष शुक्ला प्रतिपदा – 1- शनिवार
व्रत विशेष…………………………….नहीं है।
अन्य व्रत………………………………नहीं है।
पर्व विशेष…………………………… नहीं है।
दिन विशेष… अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
विष्टि(भद्रा)…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय.. मूले धनुषि शुक्र प्रातः 7.45* पर
सर्वा.सि.योग………………….. आज नहीं है।अमृ.सि.योग……………………आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग…………………..आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


ऋण की हिंदू धर्म शास्त्र सम्मत् परिभाषा एवं
एक सटीक प्रामाणिक विश्लेषण

सामान्यतः लोग इस ऋण शब्द को केवल मात्र उधार लिये हुये धन से समझते है।
लेकिन यह शब्द केवल मात्र इतने में ही नहीं सिमट जाता है।
यदि इस ऋण शब्द कि व्याख्या कि जाये तो इस पर पूरी एक पुस्तक की रचना कि जा सकती है।
संसार में आये प्रत्येक मानव पर तीन ऋण होते है।

  1. पितृ ऋण
  2. देव ऋण
  3. ऋषि ऋण
    पितृ ऋण से हम संतान को जन्म देकर के मुक्त होते है
    देव ऋण से मुक्ति के लिये हम यज्ञ, पूजा इत्यादि करते है।
    ऋषि ऋण से मुक्ति के लिये हम ऋषियों को तर्पण प्रदान करते है।
    यह तो प्रत्येक मानव के उपर होने वाले ऋण है।
    अब बात करते है कि मानव स्वार्थ के वशीभूत होकर किस प्रकार ऋणी बनता है।
  4. कई बार लोग दुकान पर लोग सामान खरीदते समय 10 , 20 रूपये कम पडने पर दुकान वाले से बोल देते है, भैया बाद मैं आयेंगे तब दे जायेंगे ओर वहाँ से आने पर मन में पाप आ जाता है।
  5. जब आप कहीं मार्ग भटक जायें ओर कोई आपको सही मार्ग बताये, तो उस व्यक्ति का ऋण आप पर चढ जाता है। पर उसको धन्यवाद देकर उसके ऋण से उऋण हुआ जा सकता हैं।
  6. जब आप मन्दिर में जाने पर पुजारी जी, या ब्राह्मण के हाथों अपने मस्तक पर तिलक लगवाते हो ओर बदले में उन्हे कुछ नहीं देते हो तो आप ऋणी हो जाते हो। पर अगर यदि आप के पास देने के लिये धन नहीं हो तो कम से कम प्रणाम तो अवश्य करे।
  7. जब आप कहीं कथा, प्रवचन में जाते हो तो कुछ ना कुछ अवश्य चढाकर आयें क्यों कि आपको वहाँ कथावाचक से ज्ञान मिलता है। नहीं चढाने पर आप पर कथावाचक या ज्ञान देने वाले का ऋण हो जायेगा।
  8. जब आप किसी के यहाँ भोजन करने जाते हो तो कम से कम आपके भोजन के मूल्य कि कीमत जितना उपहार वहाँ भेंट करके जरूर आये। या कभी भी भोजन करवाने वाले को को भी आप भोजन करवाये।
    5.जब आप किसी गुरू से ज्ञान ग्रहण करते है तथा बदले में उन्हे दक्षिणा नहीं देते हो तो आप के जीवन में गुरू का वह ज्ञान फलित नहीं होगा। एकलव्य ने गुरू द्रोणाचार्य को हाथ का अंगुठा काटकर एसे ही नहीं दे दिया था।

✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। आपके प्रिय का बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को अंदर से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने संगी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में सफल रहेंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपकी ईमानदारी और अच्छे तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आआपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही उपरर्यं करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ समय बिताएँ। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आप प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको बचत करने में मुश्किलें आ सकती हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज एक ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब