श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 दिसंबर 2025
क्षेत्र में चोरों के हौसले बुंलद है, चाहे किसी का बंद मकान हो या प्रतिष्ठान या फिर चाहे किसी का वाहन। जहां मौका मिलता है, वहां चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चोर दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ले गए। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी मांगीलाल पुत्र सीताराम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे उसके पिता बाइक लेकर किसी काम से घुमचक्कर गए। वहां बिन्नाणियों के कुंआ के पास गली में बाइक खड़ी कर काम चले गए। थोड़ी देर में वापस आए तो बाइक मौके पर नहीं थी। यहां आस पास बाइक की तलाश की गई, लेकिन बाइक नहीं मिली। परिवादी ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ परिवाद देते हुए बाइक बरामद करवाने की मांग की है।





