श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 दिसंबर 2025
अचानक मौत के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह एक डंपर चालक की सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चालक ने घबराहट की शिकायत की और वाहन से उतरते ही कुछ ही पलों में उसकी जान चली गई।
घटना लिखमादेसर फांटा के पास गांव ठुकरियासर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे डंपर चालक 40 वर्षीय देवीलाल पुत्र देवाराम निवासी दुंकर, बीदासर ने अचानक डंपर सड़क किनारे खड़ा किया। नीचे उतरकर उसने आसपास मौजूद लोगों से कहा कि उसे घबराहट हो रही है।
इसके बाद वह सड़क किनारे बैठ गया और कुछ ही देर में अचेत हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे तत्काल श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने कार्डिएक अरेस्ट से मृत्यु होने की आशंका जताई है।
हेड कांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया कि पुलिस ने शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




