श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 दिसंबर 2025
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में दो दिवसीय क्लस्टर कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम सोमवार 22 दिसंबर से मंगलवार 23 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है।
ब्लॉक स्तरीय निर्वाचक साक्षरता क्लब ईएलसी नोडल प्रभारी रतन लाल शर्मा प्राचार्य रूपादेवी मोहता राउमावि श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षण संस्थाओं में ईएलसी प्रभारी के नेतृत्व में कैंपस एंबेसेडर, एनसीसी, एनएसएस,वॉलेंटियर्स और बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से मतदाता जागरूकता क्लस्टर कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकरण योग्य युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
श्रवण कुमार मोटसरा, एएलएमटी ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय क्लस्टर कार्यक्रम में युवाओं को मतदाता पंजीकरण के ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी दी जा रही है। अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा,बीएलओ के माध्यम से फार्म संख्या -6 और घोषणा पत्र अनुलग्नक -4 मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर अपना मतदाता पंजीकरण करवा सकते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01 जनवरी,01 अप्रैल,01 जुलाई और 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे 17+ के युवा अपना अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं।







